26 DECTHURSDAY2024 8:23:25 PM
Nari

सोने के भाव में आई बढ़त, जानिए आज के नए रेट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 19 Apr, 2021 02:44 PM
सोने के भाव में आई बढ़त, जानिए आज के नए रेट

शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। अगर आप भी शादी के सीजन में सोना चांदी खरीदने जा रहे हैं तो पहले रेट जान लें।

PunjabKesari

सोने के भाव में आया उछाल

सोना MCX पर 47500 रुपये के पार निकल गया है। वहीं चांदी की कीमत 68,400 रुपये प्रति किलो को पार हो गई है। अगर बात करें सोने की तो बीते शुक्रवार को सोना करीब 180 रुपये के साथ बंद हुआ था। वहीं अब सोना 155 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती के साथ 47500 के पार निकल गया है। सोना अब तक 934 रुपये महंगा हो चुका है। आज के भाव के मुकाबले सोना पिछले दो हफ्तों में 2900 रुपये महंगा हो चुका है।

PunjabKesari

चांदी के भाव

बीते शुक्रवार को चांदी 68,600 रुपये के ऊपर बंद हुई थी। वहीं आज इसमें पहले के मुकाबले 300 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखने को मिल रही है। चांदी बीते हफ्ते 2500 रुपये प्रति किलो महंगी थी। वहीं अब दो हफ्तों में चांदी के रेट 3800 रुपये प्रति किलो बढ़े गए हैं। चांदी का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है यानि अपने उच्चतम स्तर से चांदी11580 रुपये सस्ती है।

PunjabKesari

Related News