23 DECMONDAY2024 3:37:05 AM
Nari

एक्स मिस यूनिवर्स  बिना अंडरगार्मेंट्स आ गई सबके सामने, तस्वीरें देख लोगों को आई शर्म

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Jan, 2022 04:10 PM
एक्स मिस यूनिवर्स  बिना अंडरगार्मेंट्स आ गई सबके सामने, तस्वीरें देख लोगों को आई शर्म

पूर्व मिस यूनिवर्स और मॉडल ओलिविया कल्पो एक बार फिर अपने कपड़ों को लेकर लोगों के निशाने पर आ गई है। उनकी स्ट्रिंग वाली ड्रेस देख फैंस हैरान हाेने के साथ- साथ नाराज भी हैं।  सोशल मीडिया पर ओलिविया को ट्रोल करते हुए लोग कह रहे हैं- कुछ तो शर्म करो।

PunjabKesari

मिस अमेरिका और मिस यूनिवर्स रहीं ब्यूटी गर्ल ओलिविया ने हाल ही में अपने  इंस्टाग्राम  अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बिना अंडरगार्मेंट्स के एकदम अजीब ड्रेस में नजर आ रही हैं। लोगों ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा- ये भी क्यों पहना है इसे भी उतार दो। 

PunjabKesari

ओलिविया के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने आउटफिट को मैचिंग हाई हील्स और एक ब्राउन बैग के साथ कैरी किया था। हाथ में लिया गया  ब्राउन बैग उनके लुक को कंप्लीट कर रहा था।  यह पोस्ट शेयर होते ही जमकर वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari

इससे पहले कल्पो तब चर्चा में आई थी जब एयरलाइन्स स्टाफ ने उनके कपड़ों को लेकर आपत्ति जताई थी और उनसे क्रॉप टॉप को ढकने के लिए ब्लाउज पहनने के लिए कहा था। साथ ही कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें फ्लाइट में नहीं बैठने दिया जाएगा। 

PunjabKesari

Related News