05 DECFRIDAY2025 4:30:58 PM
Nari

मांग टीका या माथा पट्टी पहनने को लेकर हैं कंफ्यूज?  तो इन हसीनाओं के ब्राइडल लुक्स से लें इंस्पिरेशन

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Aug, 2025 03:36 PM
मांग टीका या माथा पट्टी पहनने को लेकर हैं कंफ्यूज?  तो इन हसीनाओं के ब्राइडल लुक्स से लें इंस्पिरेशन

नारी डेस्क: भारतीय शादियों में माथा पट्टी और मांग टीका दुल्हन के श्रृंगार का बेहद अहम हिस्सा होते हैं। ये न सिर्फ ब्राइडल लुक को रॉयल टच देते हैं बल्कि परंपरा और खूबसूरती का मेल भी दिखाते हैं। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने अपनी शादी में अनोखे और आकर्षक माथा पट्टी व मांग टीका डिज़ाइन्स पहनकर लाखों ब्राइड्स के लिए इंस्पिरेशन दी है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेज के बारे में । 

PunjabKesari
अनुष्का शर्मा

अपनी टस्कनी वेडिंग में अनुष्का ने सब्यसाची का बेहद नाजुक और एलीगेंट मांग टीका पहना। यह उनके पेस्टल पिंक लहंगे के साथ परफेक्ट मैच कर रहा था और उनके लुक को मिनिमल और ग्रेसफुल बना रहा था।

PunjabKesari
दीपिका पादुकोण

दीपिका ने कोंकणी और सिंधी दोनों रिवाजों से शादी की। सिंधी वेडिंग में उन्होंने भारी भरकम मांग टीका और माथा पट्टी पहनी, जिससे उनका लुक बेहद रॉयल और ट्रेडिशनल नजर आया।

PunjabKesari
प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने अपनी हिंदू वेडिंग में गोल्डन और पर्ल से सजी बड़ी माथा पट्टी और मांग टीका कैरी किया। लाल सब्यसाची लहंगे के साथ ये ब्राइडल ज्वेलरी उनके लुक की शान बढ़ा रही थी।

PunjabKesari
कियारा आडवाणी

कियारा ने हल्के गुलाबी लहंगे के साथ डायमंड और एमराल्ड्स से सजी नाजुक मांग टीका पहना। उनका ब्राइडल लुक मिनिमल और मॉडर्न टच लिए हुए था।

PunjabKesari
आलिया भट्ट

आलिया ने अपनी शादी में मिनिमल ज्वेलरी चुनी थी। लेकिन उनका गोल्डन मांग टीका उनके आइवरी-गोल्ड लहंगे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहा था।

PunjabKesari
कैटरीना कैफ

कैटरीना ने अपनी राजस्थान वेडिंग में खूबसूरत कुंदन माथा पट्टी और मांग टीका पहना। इस ज्वेलरी ने उनके लाल लहंगे को और भी रॉयल फील दिया।

आजकल की ब्राइड्स, इन एक्ट्रेसेज़ से इंस्पिरेशन लेकर अपने वेडिंग लुक के लिए मॉडर्न और ट्रेडिशनल डिज़ाइन्स का कॉम्बिनेशन चुन रही हैं।
 

Related News