22 DECSUNDAY2024 6:37:26 PM
Nari

PBIA 2022: Yami Gautam ने रेड काॅर्पेट पर बिखेरा जलवा, बोल्डनेस के चक्कर में ट्रोल हुई Parul Gulati

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 26 Mar, 2022 04:37 PM
PBIA 2022: Yami Gautam ने रेड काॅर्पेट पर बिखेरा जलवा, बोल्डनेस के चक्कर में ट्रोल हुई Parul Gulati

बीते दिन Parcos Beauty Influencer Awards 2022 हुआ। मुंबई में आयोजित यह एक ग्लैमरस अवार्ड इवेंट था, जिसमें बी-टाउन की यामी गौतम, अलाया एफ, शिबानी दांडेकर, गैब्रिएल डेमेट्रियड्स जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की। Parcos ब्यूटी इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स 2022 के 22 विजेताओं की घोषणा की है। बता दें कि विजेताओं को पार्कोस ब्यूटी इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स के लिए 'एले हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया जाएगा और उन्हें पार्कोस के साथ एक ब्रांड साझेदारी की पेशकश की जाएगी। बात अगर फैशन की करें तो इस दौरान कुछ हसीनाएं अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करने में कामयाब रही तो वहीं कुछ अपनी बोल्डनेस के चक्कर में ट्रोल हो गई।

 

सबसे पहले बात करते हैं यामी गौतम की....यामी ग्रीन कलर की ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं उनके लुक पर हर किसी की निगाहें ठहर गई। फैंस भी यामी गौतम के आउटफिट और उनके लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। 

PunjabKesari

शिबानी दांडेकर लेस-अप डिटेल्स के साथ ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आईं।

PunjabKesari

एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला बोल्ड लुक में अवॉर्ड शो में पहुंची ड्रेस कुछ ज्यादा ही शाॅर्ट होने के कारण जहां कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया तो वहीं कई लोग तारीफ करते दिखे 

PunjabKesari

सोफी चौधरी ग्रे कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं और फैंस की जमकर वाहवाही बटोरी।

PunjabKesari

एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ग्रे को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्हें देख लोग बोले- 'वाह क्या कपड़े हैं'।

PunjabKesari

रेसी ब्राउन एसिमेट्रिकल डीप नेक ड्रेस में पारुल गुलाटी ने दिखाया बोल्ड अवतार।

PunjabKesari

एरिका पैकर्ड शिमरी ब्रालेट और वाइड लेग्ड डेनिम्स में खूबसूरत लग रही थी।

PunjabKesari

ब्लैक फॉक्स लेदर ड्रेस में सोनाली सेगल स्लीक लुक में दिखीं।

PunjabKesari

गर्लफ्रेंड कार्ला डेनिस के साथ अर्जुन कानूनगो ने डैशिंग लुक में एंट्री की।

PunjabKesari

Related News