23 DECMONDAY2024 2:07:32 AM
Nari

एक बार फिर सबको किया प्रूफ की बेबो है लैक्मे फैशन की असली बेगम!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 17 Feb, 2020 05:39 PM

लक्मे फैशन का अपना एक अलग नूर है। हर कोई इस फैशन शो की ही बात कर रहा है। 12 तारीख को शुरू होने वाला लैक्मे फैशन वीक 16 फरवरी को अपने आखिरी दिन को सेलिब्रेट कर एक अलग फैशन ट्रेंड शुरू कर गया। इस दौरान कोई और नहीं बल्कि लैक्मे फैशन की असली बेगम यानी करीना कपूर खान ने अपने अंदाज से सबको इम्प्रेस कर दिया। उन्होंने इस साल होने वाले फैशन शो की सबसे अच्छी और बेस्ट ड्रेस वियर की थी। उनका लुक दिलकश के साथ-साथ क्लासी भी था। 

PunjabKesari

बतादें कि, करीना ही नहीं और भी हसीनाओं ने इस शो में शिरकत की। रितेश देशमुख और जेनेलिया ने कपल गोल्स देकर सबको इम्प्रेस किया। वहीं कुणाल खेमू ने भी अपने रैंप मूव्स से सबको हैरान किया। 

PunjabKesari

यही नहीं अमायरा दस्तूर, दिव्या कुमार खोसला,रेहा चक्रवर्ती, अथिया शेट्टी, ताहिरा कश्यप, इलियाना डीक्रूज़, नील नितिन मुकेश और उनकी वाइफ भी रैंप पर जलवा बिखेरती नजर आई।  

PunjabKesari

PunjabKesari

बतादें की करीना कपूर फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल की बॉटम ग्रीन गाउन वियर किया। उनका जलवा देखने लायक था। आइए आपको बाकियों की एक झलक दिखातें है। 

PunjabKesari

रितेश देशमुख और जेनेलिया

PunjabKesari
अमायरा दस्तूर

PunjabKesari
दिव्या कुमार खोसला

PunjabKesari
रेहा चक्रवर्ती

PunjabKesari
अथिया शेट्टी

PunjabKesari
ताहिरा कश्यप

PunjabKesari
इलियाना डीक्रूज़

PunjabKesari
नील नितिन मुकेश

PunjabKesari
कुणाल खेमू

Related News