23 DECMONDAY2024 4:15:03 AM
Nari

अंगद बेदी: बहू है पहले से प्रेग्नेंट जानकर पेरेंट्स का हो गया था बुरा हाल

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 28 Mar, 2020 04:33 PM
अंगद बेदी: बहू है पहले से प्रेग्नेंट जानकर पेरेंट्स का हो गया था बुरा हाल

नेहा धूपिया ने अपनी शादी से अपने हर चाहने वालों को चौंका दिया था। एक पल के लिए वो सिंगल थी। लेकिन अचानक से एक दिन टीवी स्क्रीन, इंटरनेट और अखबारों में खबर आती है कि नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने शादी कर ली है। यह खबर जितनी हैरान करने वाली थी उतनी ही एक और खबर सबको चौंका चुकी है। वो है कि नेहा शादी करने से पहले ही गर्भवती थी। इस बात की पुष्टि उनके हस्बैंड अंगद ने खुद की है। 

दरअसल, नेहा के शो (नो फ़िल्टर नेहा) में अंगद ने इस बात का खुलासा किया है। अंगद ने कहा-'नेहा के मम्मी-पापा को जब ये पता चला तब वह बहुत शॉक्ड हुए थे। इतना ही नहीं, नेहा की मां को तो स्ट्रेस की वजह से नाक से खून बहने लग गया था।'

उन्होंने कहा-'नेहा नहीं चाहती थीं कि हम उन्हें नेहा की प्रेग्नेंसी की खबर दें तो हमने उनसे सिर्फ ये कहा कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं। मैं बहुत नर्वस था क्योंकि वो दिन मेरे लिए जजमेंट का दिन था। लेकिन मैंने हिम्मत कर उनको सब सच बताया। उस वक्त मैं बस उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहा था।'

नेहा और अंगद की जोड़ी सच में सबसे क्यूट जोड़ियों में से एक है। इस शो में बहुतसे खुलासे हुए है। शाहीद और मीरा भी इस शो में अपने सीक्रेट्स शेयर कर चुके है। वहीं हाल ही में नेहा रोडीज़ के एक एपिसोड के कारण बुरी तरह से ट्रोल हुई थी। यह कहना गलत नहीं होगा कि वो एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी थी। हर जगह बस वही ट्रेंडिंग थी चाहे वो नेगेटिव वे में मगर नेहा धूपिया कोरोना वायरस से पहले वायरल थी। 

Related News