26 APRFRIDAY2024 8:07:45 AM
interior decoration

Festival Season: प्लास्टिक बोतल से बनाएं Hanging Art Piece

  • Updated: 26 Sep, 2017 05:44 PM
Festival Season: प्लास्टिक बोतल से बनाएं Hanging Art Piece

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। इन दिनों लोगों ने अपने घरों में साफ-सफाई और डैकोरेशन करना शुरू कर दिया है। त्योहारों पर घर की डैकोरेशन में काफी पैसा खर्च होता है जो साधारण वर्ग के लोगों को लिए थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन आप घर की ही कुछ पुरानी चीजों का इस्तेमाल करके उनसे घर को डिफैंरट लुक दे सकती है और अपने घर की डैकोरेशन कर सकती है। आज हम आपको प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल से हैगिंग डैकोरेशन के कुछ अलग-अलग तरीके बताएंगे, जो आपके काम भी बड़े आएंगे। 

PunjabKesari

जरूरी सामान 
-रस्सी
- ग्लू
- प्लास्टिक की बोतल ( ऊपरी हिस्सा ढक्कन समेत)

हैंगिंग बनाने का तरीका 
1.सबसेे पहले 6-7 प्लास्टिक की बोतल इकट्ठा करके उनका ऊपरी हिस्सा अगल कर लें। 

PunjabKesari
2. फिर इनको एक-एक करके, उनको ग्लू की मदद से गोलाई में रस्सी से कवर करें।
3.इसको करवर करने के बाद अपना मनपसंद पेंट लेकर इसें रंग दें। 

PunjabKesari
4. फिर इनका ढक्कन लगाएं। ढक्कन के बीच छेद करें और किसी रस्सी को इस छेद के बीच डालें । 
5.फिर थोड़ा स्पेस देकर एक और तैयार की गई बोतल डालें। ऐसे ही करके हैगिंग बना लें। 

PunjabKesari
6. अब आप इसको घर के किसी भी दरवाजें या छत पर लटका सकते है और घर को खूबसूरत लुक दें सकते है। 
PunjabKesari


यह आईडिया आप दिवाली डैकोरेशन के लिए चुन सकते है और कुछ नया कर सकते है। इसके अलावा भी आप प्लास्टिक की बोतलों को डिफरैंट-डिफरैंट शेप देकर हैगिंग बना सकते है। 

Related News