26 APRFRIDAY2024 3:09:44 AM
Life Style

चीन में फ़्लाइट अटेंडेंट को इस तरह दी जाती हैं ट्रेनिंग

  • Updated: 14 Mar, 2017 04:03 PM
चीन में फ़्लाइट अटेंडेंट को इस तरह दी जाती हैं ट्रेनिंग

लाइफस्टाइलः सफर के दौरान आपने चीन की फ्लाइट अटेंडेंट को तो देखा होगा। ये फ़्लाइट अटेंडेंट अपनी खूबसूरत स्माइल और पोस्चर के लिए जानी जाती है लेकिन इसके लिए भी इन्हें काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। आज हम आपको बताएंगे चीन में लड़कियों को फ़्लाइट अटेंडेंट बनने के लिए कैसी ट्रेनिंग दी जाती है। 

- ट्रेनिंग में इन लड़कियों को अपने दांतों के बीच चॉपस्टिक को रखना होता है और सिर पर मैग्जीन रखनी होती है। इससे पोस्चर बेहतर होता है।  

- लड़कियों को ट्रेनिंग में एक और एक्सरसाइज करवाई जाती है जोकि बैलेसिंग होती है। इसमें इन्हें अपने सिर पर गिलास बोतल को रख कर बैलेंस करना होता है। 

- ट्रेनिंग के दौरान लड़कियों के घुटनों के बीच पेपर रखा जाता है जिससे कि वे सीधा खड़ा होना सिख सकें।

- सुरक्षा ट्रेनिंग का अहम हिस्सा है। इसके लिए स्पैशल क्लास लगाई जाती है,जिसमें उन्हें मार्शल आर्ट तकनीक जैसे कि कुंग फू और तायक्वोंडो सिखाई जाती है। 

- लड़कियों को मजबूत बनने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। अचानक किसी हमले का कैसे जवाब दें यह सब कुछ इन्हें ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जाता है। उन्हें पहली बार में ही एक हाथ से सिरैमिक प्लेट को तोड़ना होता है। 

- फ्लाइट के दौरान किसी आतंकवादी के अटैक से बचने के लिए इन्हें खास तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। 

Related News