23 DECMONDAY2024 7:57:04 PM
Nari

Coffee के साथ पति को स्लो पॉइजन दे रही थी पत्नी, पैसों के लिए लेना चाहती थी जान

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 13 May, 2024 06:34 PM
Coffee के साथ पति को स्लो पॉइजन दे रही थी पत्नी, पैसों के लिए लेना चाहती थी जान

अमेरिका से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, यहां पर एक महिला हर दिन अपने पति को कॉफी में ब्लीच दे रही थीं। मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो 40 साल की मेलोडी फेलिकानो जॉनसन कई महीनों से रोजाना अपने पति की कॉफी खतरनाक ब्लीच डालकर दे रही थी।

PunjabKesari

पैसों के लिए पति की लेना चाहती थी जान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 40 साल की मेलोडी फेलिकानो जॉनसन ने 11 जुलाई 2023 को अपनी पति के कॉफी में थोड़ी सी ब्लीच मिलाने की बात स्वीकार की। पति रॉबी जॉनसन ने कहा कि उन्हें यकीन है कि वो उन्हें मार के उनके इंश्योरेंस के पैसे हड़पना चाहती थी। इसलिए वो उसे मारने की कोशिश कर रही थी। ये बात भी रॉबी को सीसीटीवी कैमरे के जरिए पता चली जो उन्होंने चुपके से घर में लगा रहा था। उन्हें अपनी पत्नी पर शक था। बता दें, दोनों का एक बच्चा भी है। दोनों तलाक की प्रक्रिया से गुजर रहे थे, जब मेलोडी ने उन्हें जहर देने की कोशिश की।

PunjabKesari

कैमरे में पकड़ी गई पत्नी की करतूत

ये मामला पिछले साल का है, जब मार्च 2023 से पति को अपनी ब्राउन कॉफी का टेस्ट कुछ अजीब लगने लगा था। उस दौरान उनकी पोस्टिंग जर्मनी में थी, तब पूरा परिवार वहीं था। तब रॉबी कॉफी पीने का नाटक करने लगे, मगर वो उसे असल में फेंक देते थे। कुछ हफ्तों बाद वो एरिजोना, अपने घर लौट आए और वहां पर उन्होंने घर में कैमरे लगवा दिए जिससे उन्हें पता चले कि उनकी पत्नी के मन में क्या है। 6 जुलाई को रॉबी ने पहला वीडियो फुटेज पुलिस को दिया, मगर पुलिस ने उसे नहीं माना क्योंकि उसमें सबूत साफ नहीं थे। तब रॉबी ने घर में दूसरा कैमरा सेटअप किया और उसे फायर अलार्म बताया।

PunjabKesari

 

18 जुलाई को उन्होंने पुलिस को दूसरा फुटेज दिया था, जिसमें बीवी, कॉफी में जहर मिलाते हुई नजर आ रही थी। इस मामले के बाद पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी महीने उन्हें सजा सुनाई जाएगी।उन्हें 2 साल तक की कम से कम सजा हो सकती है।


 

Related News