10 JANFRIDAY2025 8:33:53 AM
Nari

Menswear Fashion: स्टाइलिश दिखना है तो अपने वॉर्डरोब में शामिल करें ये आइटम्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 22 Mar, 2022 04:29 PM
Menswear Fashion: स्टाइलिश दिखना है तो अपने वॉर्डरोब में शामिल करें ये आइटम्स

कपड़े हो ज्वैलरी या फुटवियर्स, लड़कियों के पास फैशनेबल दिखने के लिए बहुत सारे ऑप्शन्स मौजूद होते हैं। वहीं, बात अगर लड़कों की करें तो लिस्ट में गिने-चुने कपड़े या एक्सेसरीज होती हैं जबकि ऐसा नहीं है। पुरुषों का फैशन अभी भी उतना ही बड़ा और रोमांचक है जितना पहले था। वहीं, आजकल के क्लोदिंग ब्रांड "Menswear" को ज्यादा क्रिएटिव और रिसोर्स दे रहे हैं।

PunjabKesari

आजकल क्लोदिंग ना सिर्फ डिवेलप रही है बल्कि डिजाइनर्स इन्हें पहले से ज्यादा फैशनेबल भी कर रहे हैं। मॉर्डन डिजाइनर्स ने डार्क फैशन से लेकर स्नीकर फ्रीक, वॉच नट्स ने फैशन को नया टच देने में मदद की है।

PunjabKesari

आज हम आपको ऑनलाइन सोर्स किए गए कुछ ऐसे ही मॉर्डन Menswear डिजाइन्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

कार्गो पैंट पहनने के शौकीन है तो आप इस तरह की जींस ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

क्रेग जैकेट करें ट्राई

PunjabKesari

स्कीनी डेनिम अब 20 वर्षों से पुरुषों का फैशन स्टेपल रहा है।

PunjabKesari

राफ सिमोंस (स्पाइडरवेब स्वेटर) भी पुरुषों की पसंद बना हुआ है।

PunjabKesari

लाल और क्रीम साबर के कैमो ब्लॉब्स से बनी यह जैकेटभी आपको मॉर्डन और विटेंज लुक देगी।

PunjabKesari

फैशनेबल लुक के लिए आप रिक ओवेन्स (Rick Owens) फुटवियर्स भी ट्राई कर सकते हैं।

PunjabKesari

Number (N)ine रिंग के बारे में आपका क्या ख्याल है।

PunjabKesari

Related News