23 DECMONDAY2024 3:55:45 AM
Nari

सुशांत के जीजा ने शेयर की Whatsapp Chat, इन टाॅपिक्स पर हुई बातचीत

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 20 Sep, 2020 01:51 PM
सुशांत के जीजा ने शेयर की Whatsapp Chat, इन टाॅपिक्स पर हुई बातचीत

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 महीने बाद भी इस केस की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। आज भी एक्टर को भुला पाना फैंस और परिवार वालों के लिए बहुत मुश्किल है। इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत के जीजा और उनकी व्हाट्सएप चैट वायरल हो रही है। जो कि साल 2018 की है।

सुशांत के जीजा विशाल कीर्ति ने अपने ब्लाॅग में एक्टर संग उनकी ये चैट शेयर की है। इस चैट से साफ पता चल रहा है कि दोनों किताबों को लेकर बातचीत कर रहे हैं। जिसमें 12 रूल्स, इवाॅल्यूशनरी बायोलाॅजी, द लुसिफर इफेक्ट बाई फिलिप जिंबार्डो, काॅम्प्लेक्सिटी, गेम थ्योरी जैसे टाॅपिक्स शामिल हैं। इस चैट में सुशांत ने जो नोट्स लिखे हैं वो एक्टर के पावन स्थित फार्महाउस से मिले थे। 

 

विशाल ने सुशांत की चैट शेयर करते हुए लिखा, 'केस में नई बातों का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सुशांत के साथ की गई इंटलेक्चुअल चैट की खूबसूरत यादें शेयर कर रहा हूं। जो यह याद करवाता है कि जहां लोगों के साथ आमने-सामने बात करना एक बेहतर अनुभव होता है वहीं उनके साथ की गई डिजिटल कम्युनिकेशन उन्हें याद करने का अच्छा तरीका है।' इसके साथ ही विशाल ने लिखा कि सुशांत को किताबों से बहुत प्यार था।

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

 

PunjabKesari

Related News