08 JULTUESDAY2025 8:05:54 AM
Nari

'रैश ड्राइविंग ना करो...' सिर्फ ये बात कहने पर ड्राइवर ने महिला पैसंजर पर बरसाए थप्पड़, यहां देखें वीडियो

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Jun, 2025 04:16 PM
'रैश ड्राइविंग ना करो...' सिर्फ ये बात कहने पर ड्राइवर ने महिला पैसंजर पर बरसाए थप्पड़, यहां देखें वीडियो

नारी डेस्क:  बेंगलुरु से एक बेहद ही शर्मनाक वीडियो सामने आया है। यहां रैपिडो बाइक ड्राइवर ने किसी बात को लेकर महिला पर थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना शनिवार को हुई जब जयनगर में एक आभूषण की दुकान पर सेल्सवुमन के रूप में काम करने वाली महिला अपने कार्यस्थल पर जा रही थी। 

 

 

 पुलिस ने बताया कि ड्राइवर लापरवाही से बाइक चला रहा था, ऐसे में महिला बीच में उतर गई और उसे डांटने लगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।  पुलिस ने बताया कि महिला ने कथित तौर पर किराया देने और हेलमेट वापस करने से भी इनकार कर दिया, ऐसे में ड्राइवर ने उस पर थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ का असर इतना जोरदार था कि वह जमीन पर गिर गई।
 

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के अनुसार, जब मामला प्रकाश में आया, तो महिला और सवार दोनों को जयनगर पुलिस स्टेशन लाया गया। महिला ने दावा किया कि सवार लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और सिग्नल तोड़ रहा था। महिला को समझाने के बावजूद, उसने शिकायत देने से इनकार कर दिया। हालांकि, पुलिस ने मामले में एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की।
 

Related News