08 SEPSUNDAY2024 6:42:40 PM
Nari

निया की बोल्ड अदाएं हॉलीवुड हसीनाओं को भी देती है मात, ये लुक्स बढ़ा देंगे दिल की धड़कनें

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 11 Aug, 2024 03:44 PM
निया की बोल्ड अदाएं हॉलीवुड हसीनाओं को भी देती है मात, ये लुक्स  बढ़ा देंगे दिल की धड़कनें

नारी डेस्क:  इस समय निया शर्मा अपने सीरियल सुहागन चुड़ैल और रिएलिटी शो लाफ्टर शेफ के चलते खूब सुर्खियों में हैं। यहां भी निया अपनी सेक्सी लुक्स से सबको अपना दीवाना बनाती दिख रही हैं हालांकि कुछ यूजर्स को उनका लुक ओवर बोल्ड लगता है। चलिए आपको उनकी कुछ ड्रेसेज आपको दिखाते हैं।

 निया शर्मा का ट्रडीशनल लुक

 निया शर्मा, सुहागन चुड़ैल सीरियल में एक से बढ़कर एक ट्रडीशनल ड्रेस पहन रही हैं। निया का ये मल्टीकलर ब्लैक लहंगा देखिए। इस लहंगे के साथ उन्होंने ब्रालेट चोली पहनी थी और पर्ल मोतियों वाली माथापट्टी नेकलेस, ईयररिंग्स और कमरबंध बाधा था। 

PunjabKesari

निया की ड्रेसेज के टॉप और ब्लाउज देखने वाले होते हैं। अब उनकी ये पिंक ड्रेस देखिए । स्लिट स्कर्ट के साथ निया ने मैचिंग ऑफ शोल्डर सेक्सी सा ब्लाउज कैरी किया था। ब्लाउज के साथ जो लूज स्लीव थी वो काफी स्टाइलिश लग रही थी।

बैलून शेप शॉर्ट ड्रेस में दिखा बोल्ड लुक

निया ने एक बैलून शेप शॉर्ट ब्लैक ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस के साथ निया ने मेकअप भी बोल्ड किया और गले में एक सिल्वर चैन पहनी थी। वैसे इस ड्रेस में निया को ट्रोल भी किया गया।  एक यूजर ने लिखा- भाई ऐसे कपड़े मिल कहा जाते हैं।

लेवेंडर सीक्वेंस साड़ी मे बहुत प्यारी दिखी निया 

निया की ये लेवेंडर सीक्वेंस साड़ी बहुत प्यारी थी। निया ने इसके साथ स्लीवलेस सेक्सी ब्लाउज कैरी किया और साड़ी को कमर के टॉप पर बांधा था। निया की ये साड़ी लुक तो फैंस को अच्छी लगी थी।

PunjabKesari

निया की ये साड़ी स्टाइल यैलो ड्रेस देखिए। इस साड़ी को पहनकर निया ने डांस के सेक्सी मूव दिखाए। वैसे निया की फिगर एकदम परफेक्ट है। तभी तो उन पर हर तरह की ड्रेस सूट करती है।


 

Related News