19 MARWEDNESDAY2025 10:21:45 AM
Nari

केजरीवाल के घर में लगे करोड़ों के पर्दे, बाथरूम में 15 करोड़ की वाटर सप्लाई देख रह जाओगे हैरान

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 18 Mar, 2025 04:37 PM
केजरीवाल के घर में लगे करोड़ों के पर्दे, बाथरूम में 15 करोड़ की वाटर सप्लाई देख रह जाओगे हैरान

नारी डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 6 फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगला, जिसे 'शीशमहल' के नाम से जाना जाता है, इन दिनों काफी चर्चा में है। बीजेपी ने हाल ही में इस बंगले का टूर करवाया और इसके अंदर के लक्ज़री सामान और महंगे फिटिंग्स का खुलासा किया। इस बंगले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, खासकर इसके रेनोवेशन में खर्च किए गए करोड़ों रुपयों को लेकर।

शानदार डिजाइन और महंगे सामान

बंगले का वीडियो देखकर आपको बॉलीवुड के किसी बड़े सेलिब्रिटी का घर भी फीका लगने लगेगा। 4.20 मिनट के इस वीडियो में दिखाया गया है कि केजरीवाल का बंगला कितनी शानदार और महंगी चीजों से सजा हुआ है। इसे बाहरी रूप से खूबसूरत गार्डन और क्लासी लाइट कलर से डिजाइन किया गया है, जिससे यह और भी आकर्षक लगता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर वियतनाम के मार्बल का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी तुलना इटली के मशहूर कैरारा मार्बल से की जाती है।

 

 महंगे पर्दे और अन्य लक्ज़री सामान

बंगले के अंदर भी कई शानदार चीजें हैं, जैसे कि सेंसर और रिमोट कंट्रोल से चलने वाले 80 पर्दे, जिनकी कीमत लगभग 4 से 5.6 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 16 स्मार्ट 4K OLED टीवी, फुल बॉडी मसाज चेयर, सोफा, और कई अन्य स्मार्ट अप्लायंसेज की कीमत भी लाखों में है। किचन में मल्टीडोर फ्रिज, स्टीम ओवन और माइक्रोवेव जैसे उपकरण मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: घर के छोटे स्पेस को कैसे आकर्षक और फंक्शनल बनाएं

बाथरूम: महंगी वाटर सप्लाई और सैनेटरी फिटिंग्स

बाथरूम की बात करें तो यह सबसे ज्यादा महंगा और लग्ज़री है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां की वाटर सप्लाई और सैनेटरी फिटिंग्स पर लगभग 15 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा बाथरूम में SS रेलिंग, स्टेयरकेस कवरिंग, वुडन डोर ग्लास, और अन्य सजावटी चीजें भी लाखों की हैं।

PunjabKesari

राजनीतिक विवाद और आरोप

इस बंगले का शाही और लग्ज़री लुक इसे और भी आकर्षक बनाता है, लेकिन इस खर्च को लेकर राजनीतिक विवाद भी जारी है। बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल ने रेनोवेशन के नाम पर बहुत अधिक पैसे खर्च किए हैं।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी इंस्टाग्राम वीडियो और इंटरनेट पर उपलब्ध विवरणों पर आधारित है।  
 

 

 
 

Related News