21 MARFRIDAY2025 5:14:09 AM
Nari

करणवीर और चुम का रिश्ता हुआ पक्का! वैलेंटाइन डे पर कंफर्म हुआ ये रोमांटिक कनेक्शन

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 15 Feb, 2025 04:43 PM
करणवीर और चुम का रिश्ता हुआ पक्का! वैलेंटाइन डे पर कंफर्म हुआ ये रोमांटिक कनेक्शन

 नारी डेस्क: करणवीर मेहरा, जो हाल ही में 'बिग बॉस 18' के विजेता बने हैं, इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर एक बड़ी घोषणा की है और चुम दरांग के साथ अपनी प्रेम कहानी को लेकर खुलकर बात की है।

करणवीर और चुम का रिलेशनशिप हुआ पक्का

करणवीर मेहरा और चुम दरांग का रिश्ता अब पक्का हो चुका है। दोनों ने हाल ही में वैलेंटाइन डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें करणवीर चुम से अपने दिल की बात कह रहे हैं। करण ने कहा, "गुलाब लाल होते हैं, बैंगनी नीले होते हैं, मुझे किसी की परवाह नहीं है, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूं।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और फैंस इसे देखकर यह मान रहे हैं कि अब यह जोड़ी एक कपल बन चुकी है।

PunjabKesari

‘बिग बॉस 18’ में हुई थी पहली मुलाकात

करणवीर और चुम की पहली मुलाकात 'बिग बॉस 18' के घर में हुई थी। शुरुआत में दोनों अच्छे दोस्त बने थे, लेकिन धीरे-धीरे करणवीर को चुम से प्यार हो गया। शो के दौरान भी करण ने कई बार चुम से अपनी भावनाओं का इज़हार किया था, हालांकि तब चुम ने उन्हें सिर्फ एक अच्छा दोस्त ही बताया था। अब इस नए वीडियो के बाद दोनों के रिश्ते के पक्के होने की चर्चा जोरों पर है और हो सकता है कि ये दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध जाएं।

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने क्या सच में कर ली सगाई, क्या है वायरल तस्वीर का सच?

वायरल वीडियो और फैंस की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो में जहां करणवीर अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं, वहीं चुम भी कुछ शर्माती हुई दिखाई देती हैं। दोनों के इस वीडियो को देखकर फैंस खुशी से भर गए हैं और सोशल मीडिया पर जमकर उनके रिश्ते को लेकर बधाइयां दी जा रही हैं।

PunjabKesari

यहां तक कि चुम दरांग को शिल्पा शिरोडकर और फिल्म निर्माता फराह खान के साथ भी देखा गया था। तीनों एक पार्टी में मस्ती करते हुए नजर आए थे। अब इस जोड़ी का भविष्य क्या होगा, यह देखना बाकी है, लेकिन दोनों का प्यार और रिश्ते को लेकर अब पूरी तरह से स्पष्टता आ चुकी है।
 
 

 

 

Related News

News Hub