22 NOVFRIDAY2024 3:49:14 AM
Nari

Vitamin C से भरपूर इस चीज़ से बनाएं चाय, स्वाद के साथ सेहत भी होगी दुरुस्त, जानें बनाने का तरीका!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 30 Sep, 2024 04:26 PM
Vitamin C से भरपूर इस चीज़ से बनाएं चाय, स्वाद के साथ सेहत भी होगी दुरुस्त, जानें बनाने का तरीका!

नारी डेस्क: आमतौर पर चाय का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में दूध से बनी चाय की छवि उभरती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना दूध के भी एक ऐसी चाय बना सकते हैं, जो न केवल स्वादिष्ट होती है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है? हम बात कर रहे हैं खट्टी चीजों से बनी Vitamin C से भरपूर चाय की, जो आपको ताजगी और ऊर्जा के साथ कई स्वास्थ्य लाभ देती है। इसमें खासतौर से ऐसे फलों का इस्तेमाल किया जाता है जो विटामिन सी से भरपूर होते हैं और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं इस चाय को बनाने का तरीका और इसके बेहतरीन फायदे।

खट्टी चाय के मुख्य फायदे

इम्यूनिटी बूस्टर

विटामिन C से भरपूर खट्टे फलों जैसे नींबू, आंवला, और संतरे का इस्तेमाल इस चाय में किया जाता है, जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। यह सर्दी-ज़ुकाम और अन्य संक्रमणों से लड़ने में कारगर साबित होता है।

PunjabKesari

पाचन क्रिया को बेहतर बनाए

खट्टी चाय पाचन के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद विटामिन सी और प्राकृतिक एंजाइम्स पाचन प्रक्रिया को सुधारते हैं और गैस, अपच जैसी समस्याओं से राहत दिलाते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट गुण

खट्टे फलों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में फ्री रेडिकल्स को नष्ट करते हैं, जिससे त्वचा की सेहत में सुधार होता है और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है। 

PunjabKesari

वजन कम करने में सहायक

खट्टे फलों से बनी यह चाय मेटाबॉलिज्म को तेज करती है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। यह चाय कैलोरी में कम होती है, जिससे यह डाइट में आसानी से शामिल की जा सकती है।

डिटॉक्सिफिकेशन में सहायक

यह चाय शरीर के अंदर मौजूद टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करती है और लिवर की सेहत को भी बेहतर बनाती है।

चाय बनाने की विधि

सामग्री

1 नींबू या संतरा (Vitamin C से भरपूर)

1 आंवला (इच्छानुसार)

1 छोटा टुकड़ा अदरक

1/2 चम्मच शहद

1 कप पानी

PunjabKesari

 विधि

1. सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें।

2. पानी में अदरक का टुकड़ा डालें और इसे अच्छे से उबालें।

3. जब पानी अच्छे से उबल जाए, तब इसमें नींबू या संतरे का रस और आंवले के टुकड़े डालें।

4. 2-3 मिनट और उबालने के बाद गैस बंद करें।

5. चाय को छान लें और इसमें शहद मिलाकर सर्व करें।

PunjabKesari

आप चाहें तो इसमें तुलसी के पत्ते या पुदीना भी डाल सकते हैं, जो स्वाद और सेहत दोनों के लिए फायदेमंद होंगे। अगर आप चाहें तो इसे ठंडी चाय के रूप में भी सेवन कर सकते हैं। गर्मियों में यह शरीर को ठंडक देने के साथ-साथ विटामिन C का बेहतरीन स्रोत बनेगी। इस तरह से बनी खट्टी चाय न केवल स्वाद में बेहतरीन होती है, बल्कि यह आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से बचाने में भी मदद करती है। आप इसे रोज़ाना अपनी दिनचर्या में शामिल करके अपने शरीर को विटामिन C का प्राकृतिक स्रोत दे सकते हैं।

अगर आप अपनी चाय में नया और हेल्दी ट्विस्ट चाहते हैं, तो खट्टी चीजों से बनी यह Vitamin C से भरपूर चाय जरूर आजमाएं। इसका स्वाद और सेहत के फायदे दोनों ही आपके दिल को जीत लेंगे!

Related News