26 APRFRIDAY2024 4:28:41 AM
Fashion

ड्रेस के हिसाब से चुनें नेकपीस, देखिए डिफरैंट नेकलेस डिजाइन्स

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 09 Nov, 2018 04:00 PM
ड्रेस के हिसाब से चुनें नेकपीस, देखिए डिफरैंट नेकलेस डिजाइन्स

एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए केवल आउटफिट्स ही काफी नहीं होते बल्कि मौके के अनुसार सही एक्सेसरीज पहनकर भी अपना एक अलग स्टाइल बनाया जा सकता है। एक्सेसरीज का चयन आप अपने आउटफिट्स व पर्सनैलिटी को ध्यान में रख कर भी कर सकती है। आज हम एक्सेसरीज में बात सिर्फ नेकलेस की कर रहे है जिन्हें आप अपनी आउटफिट्स व पर्सनैलिटी के साथ मैच करके पहने तो ज्यादा ग्रेस देंगे। बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी इन्हीं टिप्स को फॉलो करके ग्लेमरस नजर आती है इसलिए नेकलेस खरीदते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें। 

 

मिनटों में स्टाइलिश नजर आने के लिए अपने ज्वेलरी बॉक्स में अलग-अलग स्टाइल व शेप के नेकपीस जरूर रखें। आज हम आपको अलग-अलग टाइप व शेड्स के नेकलेस बताएंगे जिन्हें अपनी ड्रेस के साथ मैच करके पहनें। 

1. ट्यूनिक, कुर्ती और फुल लेंथ टी-शर्ट के साथ हमेशा लॉन्ग लेंथ नेकपीस ही पहनें। 

PunjabKesari

2. कॉलर वाले आऊटफिट के ऊपर बीडेड नेकलेस पहनें। यह ग्लेमरस लुक देगा। 

PunjabKesari

3.एलीगेंट लुक के लिए स्पार्किंग स्टेटमेंट नेकलेस खरीदें। यह गाउन, वन पीस और ऑफ शोल्डर ड्रेस पर खूब जंचता है। 

PunjabKesari

4. डिफरैंट लुक के लिए आप ट्राइबल नेकलेस भी ट्राई कर सकती है। 

PunjabKesari

5. कॉलेज गर्ल फंकी लुक के लिए 3-4 नेकलीस एक साथ पहन सकती है।

PunjabKesari

6. फ्यूजन वियर में गॉर्जियस लुक के लिए टैंपल ज्वेलरी नेकपीस पहनें। 

PunjabKesari

7. एवरग्रीन ब्लेक नेकपीस हर आउटफिट पर सूट करता है। इसे खरीदना न भूलें। 

PunjabKesari

8. नियोन शेड्स के नेकपीस भी फ्रेश लुक दे सकते हैं। इनका कलेक्शन भी जरूर रखें। 

Related News