
नारी डेस्क: ब्रेड का इस्तेमाल आजकल सिर्फ विदेशों में ही नहीं, बल्कि भारत के किचन में भी अलग-अलग रेसिपी बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन जब ब्रेड एक्सपायर हो जाती है या बासी हो जाती है तो ज्यादातर लोग इसे फेंक देते हैं। यह समझदारी नहीं होती। अगर आप ब्रेड के उपयोग से जुड़ी कुछ खास सफाई और घरेलू नुस्खे जान लें, तो आप बासी ब्रेड को फेंकना बंद कर देंगे। क्योंकि बासी ब्रेड आपके कई काम आसान कर सकती है और पैसों की बचत भी करवा सकती है।
कपड़ों से तेल का दाग हटाएं
कपड़ों पर अगर तेल का दाग लग जाए तो वह बहुत जिद्दी हो जाता है और उसे निकालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे दाग लगते ही आप तुरंत बासी ब्रेड का टुकड़ा लेकर दाग वाली जगह पर दबाएं। बासी ब्रेड तेल को सोख लेगी और दाग हल्का होने लगेगा। इसके बाद आप उस जगह पर बेकिंग सोडा डालकर कपड़े को धो लें, दाग धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा।

पीतल और तांबे के बर्तन चमकाएं
पीतल और तांबे के बर्तन कई बार कालापन और दाग लग जाते हैं, जिन्हें साफ करना मुश्किल होता है। ऐसे में बासी ब्रेड, नमक और नींबू को मिलाकर इसका उपयोग करें। ब्रेड को पीसकर उसमें नमक और नींबू मिलाएं और इस पेस्ट को बर्तनों पर लगाकर रगड़ें। इससे आपके पीतल और तांबे के बर्तन चमकने लगेंगे और उनके दाग भी साफ हो जाएंगे।
मिरर और कांच की सफाई
अगर आपको घर के खिड़की या दरवाजे के गंदे कांच साफ करने हैं तो बासी ब्रेड का टुकड़ा लेकर कांच पर रगड़ें। कुछ ही मिनटों में कांच पर जमी धूल और दाग आसानी से हट जाएंगे। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ब्रेड में मौजूद स्टार्च गंदगी को साफ करने में मदद करता है।

क्रियोन और रंग के दाग हटाएं
छोटे बच्चे अक्सर घर की दीवारों पर स्कैच पेन, कलर्स या क्रियोन से दाग लगा देते हैं। इन्हें साफ करने के लिए आप बासी ब्रेड के टुकड़े पर बेकिंग सोडा लगाकर दाग वाली जगह पर रगड़ें। यह नुस्खा आपकी दीवारों को बिल्कुल साफ कर देगा और रंग के दाग आसानी से हट जाएंगे।
मसालों के डिब्बे में नमी रोकें
कई बार मसालों के डिब्बे में नमी आ जाती है, जिससे मसाले चिपकने लगते हैं और उनका स्वाद खराब हो जाता है। ऐसी समस्या में भी बासी ब्रेड आपकी मदद कर सकती है। मसालों के डिब्बे में एक छोटा सा बासी ब्रेड का टुकड़ा डाल दें। यह नमी को सोख लेगा और मसाले चिपकेंगे नहीं। कुछ घंटों बाद आप ब्रेड को निकाल सकते हैं।
इस तरह से बासी ब्रेड फेंकने की बजाय घरेलू कामों में इस्तेमाल कर आप न केवल पैसे बचा सकते हैं बल्कि अपने रोजमर्रा के काम भी आसानी से कर सकते हैं।