
नारी डेस्कः पहले आमिर खान और अब गोविंदा...जी हां, इस समय गोविंदा के अफेयर की खबरें खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं कि 61 साल के गोविंदा का अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है। वहीं इन खबरों को तूल दे रहा है गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा का इग्नोर किया रिएक्शन। दरअसल, सुनीता आहूजा अपने दोनों बच्चों के साथ पिंकविला के स्टाइल आइकन अवॉर्ड इवेंट में नजर आई लेकिन जैसे ही पैप्स ने उन्हें गोविंदा के बारे में पूछा तो सुनीता ने इग्नोर कर दिया जिसके बाद फैंस ये कयास लगाने लगे हैं कि शायद दोनों के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है।

खैर बता दें कि अफवाहें ऐसी उड़ रही हैं कि 61 साल के गोविंदा, 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। उनके चाहने वाले इस अफेयर की सच्चाई जानना चाहते हैं कि क्या सच में इस उम्र में गोविंदा का अफेयर चल रहा है। खबरें ऐसी भी आई थी कि इसी अफेयर के चलते ही सुनीता और गोविंदा के रिश्ते में खटपट चल रही थी और सुनीता ने पति यानि गोविंदा को तलाक का नोटिस तक भेज दिया था। इन खबरों में कितनी सच्चाई है इस बारे में गोविंदा के भांजे ने भी रिएक्शन दिया है।
गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने अपने रिएक्शन में इन खबरों को सिर्फ अफवाहें कहा है। विनय ने एक इंटरव्यू में कहा- 'मामा नई मामी लाएंगे तो मुझे तो बताएंगे। ऐसा कुछ नहीं है। सुपरस्टार्स के साथ ये अफवाहें होती रहती हैं। कभी-कभी गलतफहमी भी हो जाती है। आप हर वक्त किसी हीरोइन के साथ गाना कर रहे हो, क्या पता मामी के दिमाग में क्या आ गया हो। मैं मामी को भी गलत नहीं कह सकता। मैं उनकी भी बहुत इज्जत करता हूं। मामा मेरे पिता सामान है। इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने की दुआ करता हूं।'

इसे के साथ विनय ने यह भी कहा कि एक बात नोटिस करें कि मामी तो बोल रही हैं लेकिन मामा की तरफ से कोई गलत बयान सामने नहीं आई है। हालांकि इन अफवाहों को लेकर कोई स्पष्ट पुष्टि ना गोविंदा ने की हैं ना ही उनके परिवार ने। इसी बीच ये भी कहा जा रहा है कि दोनों के बीच अब सब सुलझ गया है। दोनों के तलाक की खबरों पर विराम भी लग गया है। दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने का दावा किया जा रहा है लेकिन आपको इस बारे में क्या कहना है और आपको गोविंदा सुनीता की जोड़ी कैसे लगती है हमें जरूर बताएं।