25 MARTUESDAY2025 1:13:37 AM
Nari

Elon Musk ने चौथे बच्‍चे को दिया यूनिक नाम: सुनकर रह जाएंगे हैरान, साइंस फिक्शन से है कनेक्‍शन

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 11 Mar, 2025 05:18 PM
Elon Musk ने चौथे बच्‍चे को दिया यूनिक नाम: सुनकर रह जाएंगे हैरान, साइंस फिक्शन से है कनेक्‍शन

नारी डेस्क: एलन मस्‍क, जिनके नाम से ही टेक्नोलॉजी और भविष्य की नई दुनिया की याद आती है, अब फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनके 14वें बच्‍चे का नाम, जो सुनकर आपको साइंस फिक्शन फिल्मों की याद आ जाएगी। मस्‍क और उनकी पत्‍नी शिवॉन ने अपने नए बच्‍चे का नाम 'Seldon' रखा है, जो सीधे तौर पर फेमस साइंस फिक्शन लेखक इसहाक असिमोव की किताबों से प्रेरित है। लेकिन, सिर्फ नाम ही नहीं, इस नाम के पीछे एक खास कनेक्‍शन भी है, जो एलन मस्‍क के विज्ञान के प्रति जुनून को और भी गहरा बनाता है। तो, जानिए इस नाम के पीछे की पूरी कहानी और क्‍या है इसका साइंस फिक्शन से लिंक!

एलन मस्‍क के बच्‍चे की जड़ें पंजाबी

एलन मस्‍क की चौथी पत्‍नी शिवॉन जिलिस का जन्‍म कनाडा के ओंटारियो में हुआ था और उनकी मां पंजाबी हैं। यही वजह है कि मस्‍क के चौथे बच्‍चे की जड़ें पंजाबी मानी जाती हैं। शिवॉन की आंखें बड़ी और गोरी हैं, जो उनके पंजाबी उत्‍पत्ति से मिलती हैं। उनका बच्‍चा भी उनकी तरह दिखता है। पंजाबी जड़ वाले बच्‍चे खास होते हैं, जिनमें जिंदादिली, फैशन और नई टेक्‍नोलॉजी के प्रति खास आकर्षण होता है। ये बच्‍चे साहसी, निडर और हमेशा मुस्‍कुराते रहते हैं, जो दूसरों को भी खुश रखते हैं।

PunjabKesari

एलन मस्‍क के बच्‍चे का नाम 'Seldon'

एलन मस्‍क और शिवॉन ने अपने चौथे बच्‍चे का नाम 'Seldon' रखा है। यह नाम साइंस फिक्शन से प्रेरित है। 'Seldon' नाम इसहाक असिमोव की फाउंडेशन सीरीज के एक प्रमुख किरदार 'हैरी सेल्‍डन' से लिया गया है, जो एक महान गणितज्ञ और विजनरी थे। हैरी सेल्‍डन ने एक खास साइको हिस्‍ट्री डेवलप की थी, जो बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती थी। एलन मस्‍क, जो खुद साइंस फिक्शन के शौकिन हैं, इस नाम से प्रेरित हुए हैं।

ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ पर बेटी को छोड़ने का लगा आरोप, प्रेग्नेंसी में तनाव से बिगड़ी थी हालत

एलन मस्‍क के बच्‍चों के नाम

एलन मस्‍क के 14 बच्‍चों के नाम बेहद यूनिक हैं, जो विज्ञान, पौराणिक कथाओं और असामान्य विचारों से प्रेरित हैं। उनके बच्‍चों के नाम इस प्रकार हैं:

1. नेवादा अलेक्‍सेंडर मस्‍क

2. जुड़वां बच्‍चे: ग्रिफिन मस्‍क, विवियन जेना विल्‍सन

3. तीन बच्‍चे: काई मस्‍क, सैक्‍सन मस्‍क, डेमियन मस्‍क

4. X Æ A-Xii मस्क

5. जुड़वां बच्‍चे: स्ट्राइडर मस्‍क, एज़्योर मस्‍क

PunjabKesari

6. एक्सा डार्क साइडरल मस्‍क

7. टेक्नो मैकेनिक्स मस्‍क

8. अर्काडिया मस्‍क

9. आर.एस.सी. मस्‍क

10. सेल्‍डन लाइकगर्स मस्‍क
 
एलन मस्‍क के बच्‍चों के नाम जितने यूनिक और अलग होते हैं, उतना ही उनका परिवार भी। उनका चौथा बच्‍चा 'Seldon' नाम से न केवल एक साइंस फिक्शन से प्रेरित है, बल्कि उसकी पंजाबी जड़ें भी हैं, जो एक दिलचस्‍प और विशिष्ट कनेक्‍शन को दर्शाती हैं। इस प्रकार, एलन मस्‍क ने अपने परिवार की अनोखी पहचान के साथ एक नया इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाया है।
 

 

  

Related News