आजकल बाजार में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं, जिसमें कई सारे केमिकल्स होते हैं। इन्हें चेहरे पर लगाने से ब्रेकआउट्स, एक्ने और पिंपल्स का कारण बनते हैं। वहीं स्किन टाइप का ध्यान ना दिया जाए तब भी चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। इससे स्किन का टेक्सचर तो खराब होता ही है, साथ ही पिंपल्स फोड़ देने पर दाग- धब्बे भी निकलने लगते हैं। इससे स्किन एक्ने प्रोन हो जाती है। आइए आपको बताते हैं ऐसी चीजों जो acne- prone चेहरे
नारियल तेल
ऑयली और एक्ने प्रोन स्किन वाले लोगों को नारियल के तेल के बने फेस पैर, स्क्रब और मॉश्चराइजर से दूर रहना चाहिए, क्योंकि नारियल के तेल का बेस हेवी होता है और यह त्वचा के पोर्स बंद कर मुंहासे बढ़ा सकता है।
मिनरल ऑयल
ये तेल स्किन पर बैरियर बनाते हैं और गंदगी को एब्सोर्ब यानी सोख लेते हैं, जिससे मुंहासों की समस्या गंभीर रूप ले सकती है।
अल्कोहल वाले प्रोडक्ट
अल्कोहल वाले प्रोडक्ट्स स्किन पर कठोर हो सकते हैं, जिससे त्वचा में एक्सट्रा तेल प्रोडक्शन होता है और ज्यादा मुंहासे निकल सकते हैं। इसलिए अल्कोहल वाले टोनर या एस्ट्रिंजेंट इस्तेमाल न करें।
फ्रेग्रेंस वाले प्रोडक्ट्स
अगर चेहरे पर फ्रेग्रेंस वाले प्रोडक्ट्स लगाए जाएं तो इससे चेहरे पर रिएक्शन हो सकता है। फ्रेग्रेंस से स्किन रिएक्ट करती है और इससे चेहरे पर मुंहासें और पिंपल्स निकलने लगते हैं।
स्क्रब
स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा एक्सफोलिएट होती है। अगर सही तरह से स्किन एक्सफोलिएट की जाए तो चेहरे से दाग-धब्बे, डेड स्किन सेल्स और छोटी-मोटी impurities भी हट जाती हैं। लेकिन, जरूरत से ज्यादा स्क्रब (Scrub) करने पर, चेहरा घिसने पर और मोटे ग्रेन्यूल्स के कारण पिंपल्स हो सकते हैं।