23 DECMONDAY2024 11:03:02 AM
Nari

अवाॅर्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस ने स्टेज पर उतारे कपड़े, बाॅडी पर लिखा PM के लिए मैसेज

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 14 Mar, 2021 12:25 PM
अवाॅर्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस ने स्टेज पर उतारे कपड़े, बाॅडी पर लिखा PM के लिए मैसेज

बीते दिनों फ्रेंच ऑस्कर सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस दौरान तब लोगों में अफरा-तफरी मची जब एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो ने स्टेज पर सबके सामने अपने कपड़े उतार दिए। जी हां, सरकार के खिलाफ विरोध करते हुए 57 साल की कोरिन मासेरियो ने स्टेज पर कपड़े उतार दिए। यह सब देखकर वहां मौजूद हर शख्स चौंक गया। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

PunjabKesari

स्टेज पर उतारे कपड़े 

मिली जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस कोरिन मासेरियो को बेस्ट काॅस्ट्यूम अवाॅर्ड के लिए स्टेज पर बुलाया गया था। इस दौरान उन्होंने गधे की तरह दिखने वाला काॅस्ट्यूम पहना था जिस पर खून के धब्बे थे लेकिन जैसे ही वह स्टेज पर आई तो उन्होंने सबके सामने कपड़े उतार दिए। 

PunjabKesari

शरीर पर लिखा पीएम के लिए मैसेज

साथ ही उन्होंने अपनी पीठ पर फ्रांसीसी पीएम जीन कैस्टेक्स से अपील करते हुए फ्रेंच भाषा में लिखा था, 'हमें हमारा कल्चर वापिस दें, जीन।' इसका वैकल्पिक अर्थ है, 'हमें हमारे पैसे कमाने का जरिया वापिस दें।'

PunjabKesari

बता दें कोरोना वायरस महामारी के कारण फ्रेंस में बीते तीन महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। जिसे लेकर एक्ट्रेस कोरिन का कहना है कि इस मुश्किल दौर में सरकार क कला और संस्कृति से जुड़े लोगों का साथ देना चाहिए उन्हें सपोर्ट करना चाहिए। कोरिन मासेरियो के अलावा अवाॅर्ड सेरेमनी में मौजूद दूसरे स्टार्स ने भी इसका विरोध किया है। 

Related News