![Propose Day पर ये चीजें गिफ्ट कर अपनी गर्लफ्रेंड से जाहिर करें दिल की बात](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_2image_13_30_456176164valentines-day-gift-ide-ll.jpg)
प्रपोज डे 8 फरवरी को मनाया जाता है। रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। यह 7 फरवरी से 14 फरवरी तक चलता है जिसमें प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, किस डे और फिर आखिर में वैलेंटाइन डे आता है। हम आपको प्रपोज डे पर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देने के आइडिया बताने वाले हैं। अगर आप भी कन्फ्यूजन में हैं तो ये लिस्ट देख लें। इसमें से कोई भी गिफ्ट देकर आप अपनी पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं...
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_31_1066754094409629-bestvdgifts-hero-1024x576.jpg)
गुलदस्ता
गुलदस्ता आप अगर अपनी गर्लफ्रेंड को देते हैं तो उन्हें ये गिफ्ट ज्यादा पसंद आने वाला है। गुलदस्ता के साथ आप चाहे तो एक कार्ड भी दें सकती हैं। फूल लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आता है। गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_31_333551272flowers_-5a3d5b9ee258f80036dbad77.jpg)
रिंग
रिंग भी एक काफी अच्छा ऑप्शन है, साथ ही यह लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद आता है। अगर आपका बजट है तो आप अपनी पार्टनर को डायमंड रिंग दे कर सरप्राइज कर सकते हैं। वहीं अगर बजट कम है तो आर्टिफिशियल रिंग भी गिफ्ट कर सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_31_522304306bridal-set-elegant-rings-women-sliver-color-wedding-engagement-fashion-jewelry-with-full-817.jpg)
कपड़े
लड़कियों को कपड़े काफी ज्यादा पसंद आते है तो आप अपनी गर्लफ्रेंड तो कपड़े भी गिफ्ट करके अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।
घड़ी
लड़कियों को घड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है। ऐसे में आप चाहे तो उन्हें घड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। उनकी फेवरेट ब्राड की घड़ी उन्हें तोहफे में दें। यह आपकी पार्टनर को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_33_044205808declasse-metal-round-womens-watch-sdl265240030-1-a0d30.jpg)