30 APRTUESDAY2024 9:02:12 PM
health

ब्रैस्‍ट की ग्रोथ में एलोवेरा का चमत्‍कार

  • Updated: 05 Sep, 2016 05:01 PM
ब्रैस्‍ट की ग्रोथ में एलोवेरा का चमत्‍कार
ज्यादातर लोग एेलोवेरा का इस्तेमाल स्किन की प्रॉबल्म को दूर करने के लिए है क्योंकि एेलोवेरा के साथ सनबर्न और दाग-धब्बें दूर होते है लेकिन क्या अापको पता एेलोवेरा केवल ब्यूटी के रूप में ही नही बल्कि इसकी मदद से अाप अपना ब्रैस्ट की ग्रोथ को भी बढ़ा सकते है। अगर अाप भी अपनी बैस्ट की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते है तो एेलोवेरा का उपयोग करें। अाइए जानते है कैसे...
 
 
ब्रेस्‍ट ग्रोथ में मददगार है एलोवेरा
 
 
लोग एेलोवेरा को ऊपरी तौर से लगाते है लेकि अगर अाप अपनी बैस्ट की ग्रोथ को बढ़ाना चाहती है तो एेलोवेरा का सेवन करें। इसको खाने से लाभ मिलता है। 
 
1. हार्मोन बैलेंस करे
 
एलोवेरा की पत्‍तियों में मौजूद फाइटोएस्‍ट्रोजन शरीर में एस्‍ट्रोजेन की मात्रा बढा कर ब्रैस्‍ट को बढाने में मदद करता है।

2. सर्कुलेशन बढ़ाए
 
अगर एलोवेरा जैल त्‍वचा पर लगाई जाए तो यह ब्‍लड सर्कुलेशन बढाता है इसी तरह यह ब्रेस्‍ट को ऑक्‍सीजन पहुंचाने में मदद करता है जिससे बैस्ट की ग्रोथ बढ़ती है।
 
3. अमीनो एसिड
 
एलोवेरा में मौजूद अमीनो एसिड शरीर और ब्रैस्‍ट का शेप बढाने में काफी अहम भूमिका निभाते हैं इसलिए रोज एेलोवेरा का जूस पीएं।

4. विटामिन्‍स का खजाना
 
एलोवेरा में मिलने वाले विटामिन ए, बी, सी और ई के साथ-साथ ढेर सारे मिनरल्‍स  ब्रैस्‍ट की शेप बढाते हैं। अाप एलोवेरा को स्‍मूदी में मिक्‍स करके पी सकते हैं।

 

Related News