26 APRFRIDAY2024 7:39:55 AM
Photo Gallery

Decor Ideas! शेल्फ प्लांट से बढ़ाए घर की शोभा

  • Edited By neetu,
  • Updated: 06 Oct, 2020 03:38 PM
  • बड़े घर में रहने वाले लोग तो आंगन में बगीचा बना लेते हैं लेकिन आजकल ज्यादातर लोग अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं।
  • यही वजह है कि घर में स्पेस की कमी के चलते कुछ लोगों का बगीचे का सपना अधूरा रह जाता है।
  • परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि अब आप क्रिएटिव शेल्फ के जरिए भी घर की ग्रीन लुक दे सकते हैं।
  • अगर घर में गार्डन नहीं बना सकते तो शेल्फ प्लांट से घर की सजावट करें।
  • इससे ना सिर्फ माहौल पॉजिटिव, वातावरण शुद्ध होगा बल्कि आपके घर को भी डैकोरेटिव लुक मिलेगी।
  • खास बात तो यह है कि आप इसे अपनी कमरे या घर की स्पेस के हिसाब से बनवा सकते हैं।
  • वहीं, मार्केट में भी आपके घर के हिसाब से शेल्फ मिल जाएगी, जिससे आप सजावट कर सकते हैं।
  • किचन के लिए बेस्ट रहेंगी ऐसी प्लांट शेल्फ
  • आप चाहे तो पुराने वॉक्स का इस्तेमाल शेल्फ अलमीरा बनाने के लिए कर सकते हैं।
  • वॉल प्लांट शेल्फ
बड़े घर में रहने वाले लोग तो आंगन में बगीचा बना लेते हैं लेकिन आजकल ज्यादातर लोग अपार्टमेंट में शिफ्ट हो रहे हैं।

Related Gallery