26 APRFRIDAY2024 4:38:10 AM
travelling

10 देश जहां बेहद अजीब है ड्राइविंग के रूल्स

  • Updated: 03 Aug, 2017 03:35 PM
10 देश जहां बेहद अजीब है ड्राइविंग के रूल्स

हर देश में यातायात काे सुचारू रूप से चलाने और सड़क दुर्घटनाओं काे राेकने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं। लेकिन दुनिया में ऐसे भी कुछ देश हैं जहां ड्राइविंग के लिए बनाए गए नियम बहुत ही अजीबोगरीब हैं और इन्हें फॉलो न करने पर जुर्माना या फिर सजा का प्रावधान है। 

अाईए जानते हैं एेसे 10 देशाें के बारे मेंः-

1) चीन
यहां के ड्राइविंग नियमाें के मुताबिक, आप फुटपाथ पर गाड़ी नहीं खड़ी कर सकते हैं। एेसा करने पर अापकाे 250 रुपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है।

2) स्विट्जरलैंड
अगर गलती से अापने रविवार को कार धो ली, ताे अाप जुर्माना भरने के लिए तैयार रहे।

3) थाईलैंड
टूरिज्म के लिए प्रसिद्ध थाईलैंड में ड्राइविंग करते समय आपका कपड़े पहनना जरूरी है।  अगर यहां आप खुले बदन ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए तो जुर्माना दिए बिना बचना मुश्किल है।

4) जापान
जापान अपने नियम-कानून को लेकर बेहद सख्त है। यहां गाड़ी से पानी के छींटे उड़ाना गैरकानूनी है। 

5) मॉस्को
अगर आपकी कार गंदी है ताे अाप इसे लेकर राेड पर नहीं निकल सकते। नियमाें के मुताबिक, अगर अापकी कार साफ नहीं है ताे आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।

6) स्पेन
स्पेन में आप स्लीपर, हाई हिल्स और खुले पैराें में ड्राइविंग करना गैरकानूनी है।

7) मनीला
फिलिपिन्स की राजधानी मनीला में जिस भी गाड़ी के नंबर प्लेट के अंत में 1 या 2 होता है, उसे सोमवार को ड्राइविंग करने की इजाजत नहीं है।

8) साइप्रस
यहां ड्राइविंग करते समय कुछ खाने-पीने की इजाजत नहीं है। वर्ना भारी जुर्माना हाे सकता है।

9) डेनवर
यहां रविवार को ब्लैक कार से यात्रा करने पर सजा हो सकती है।

10) स्वीडन
यहां दिन में भी गाड़ी की हेडलाइट ऑन रखना अनिवार्य है। इसके पीछे सरकार की मकसद दुर्घटना काे रोकना है।
 

Related News