26 APRFRIDAY2024 5:14:41 AM
Nari

हल्की-फुल्की भूख मिटाएं चटपटी कटोरी चाट

  • Updated: 28 Apr, 2018 05:50 PM
हल्की-फुल्की भूख मिटाएं चटपटी कटोरी चाट

आज हम आपको चटपटी कटोरी चाट बनाना सिखाएंगे। जिसे देखते ही सभी के मुंह में पानी आ जाएगा। हल्की-फुल्की भूख मिटाने के लिए यह बहुत ही स्वादिष्ट डिश है। इसे आप बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं। आइए जानिए इसे बनाने की रेसिपी।

सामग्री
मैदा- 2 कप
नमक-  1/2 टीस्पून
गर्म तेल- 2 टेबलस्पून
पानी- 3/4 कप
काबुली चने (उबले हुए)
आलू
मूंग स्प्राउट
ग्रीन सॉस
इमली की चटनी
दही
चिली पाउडर
जीरा पाउडर
नमक 
प्याज (बारीक कटा)
टमाटर
सेव

विधि
1. सबसे पहले बाऊल में मैदा लेकर नमक और गर्म तेल मिलाएं।
2. फिर इसमें पानी डाल कर नरम आटे की तरह गूंथ लें। 
3. गूंथे मैदे में से कुछ हिस्सा लेकर उसकी लोई बनाएं और उसे रोटी की तरह बेलें।
4. अब इसके ऊपर फॉक के साथ हल्के छेद करके कटोरी रखें और इसे रोटी के साथ कोटिंग करें।
5. फिर इसके किनारों को चाकू के साथ हटाएं।
6. कढ़ाई में तेल गर्म करके कोटिंग की हुई कटोरी डालें और हल्का फ्राई होने पर कटोरी निकाल लें। फिर इसे सुनहरी भूरा और क्रिस्पी होेने तक फ्राई करें। 
7. फिर इसमें 1 टीस्पून काबुली चने, 1 टीस्पून आलू, 2 टेबलस्पून मूंग स्प्राउट, 1/2 टीस्पून ग्रीन सॉस, 1 टीस्पून इमली की चटनी, 1 टेबलस्पून दही, 1 चुटकी चिली पाउडर, 1 चुटकी जीरा पाउडर, नमक, 1 टेबलस्पून प्याज, 1 टेबलस्पून टमाटर, 2 टेबलस्पून सेव, 1/2 टीस्पून ग्रीन सॉस डालें।
8. कटोरी चाट बन कर तैयार है। अब इसे धनिए के पत्ते से गार्निश करके सर्व करें।

Related News