23 DECMONDAY2024 1:18:48 AM
Nari

उर्फी ने कपड़ों की जगह शरीर पर लपेटी रस्सी, यूजर बोले- हम इस रस्सी से बाधेंगे गाय- भैंस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 Jun, 2022 01:24 PM
उर्फी ने कपड़ों की जगह शरीर पर लपेटी रस्सी, यूजर बोले- हम इस रस्सी से बाधेंगे गाय- भैंस

सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद की हरकतें किसी से छिपी नहीं है। खुद को बोल्ड दिखाने के चक्कर में वह कब क्या कर दे कोई नहीं जानता। उन्हे ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट करना कुछ ज्यादा ही पसंद है , तभी तो वह कहीं भी कुछ भी पहन लेती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)


उर्फी हर रोज अपनी बोल्ड से लेकर वीयर्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हें। इस बार तो उन्होंने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर लोग उन्हे जमकर खरी- खोटी सुना रहे हैं। खुद से अपने कपड़ें डिजाइन करने वाली उर्फी ने अब  ड्रेस छोड़कर रस्सी ही अपने शरीर पर लपेट ली। 

PunjabKesari
वीडियो में देख सकते हैं कि उर्फी ने ब्लू कलर की पतली रस्सी से मिनी स्कर्ट और ब्रालेट बना लिया है। इस  ड्रेस में वह किलर पोज भी दे रही है। उनकी यह हरकत देखकर लोग भी खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट की बहार आ गई। 

PunjabKesari
एक यूजर ने लिखा- जब इस ड्रेस को खोलो तो रस्सी मुझे दे देना,  मेरे गाय- भैंस बांधने में  काम आएगी। वहीं एक यूजर ने लिखा- उर्फी तुम कुछ भी कर सकती हो। वह अकसर अपने कपड़ों को लेकर Troll होती हैं। 
 

Related News