22 DECSUNDAY2024 4:12:04 PM
Nari

अबू जानी और संदीप खोसला के आउटफिट में  उर्फी को देख भड़के लोग, एक्ट्रेस को बता डाला Cheap मॉडल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 30 Mar, 2023 10:53 AM
अबू जानी और संदीप खोसला के आउटफिट में  उर्फी को देख भड़के लोग, एक्ट्रेस को बता डाला Cheap मॉडल

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज  इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है। यही कारण है कि सेलेब्स के साथ- साथ वह कई  फैशन डिज़ाइनर्स की भी पहली पसंद बन गई है। फैशन डिजायनर अबू जानी और संदीप खोसला का उर्फी के प्रति प्यार तो किसी से छिपा नहीं है, एक बार फिर एक्ट्रेस उनके आउटफिट में जलवा बिखेरती नजर आई।

PunjabKesari
बॉलीवुड के टॉप फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने अपने पेज पर उर्फी की कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह पीच पेस्टल कलर के लहंगे में बेहद प्यारी लग रही है। इस ट्रेडिशनल लुक में वह किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही है।


लॉन्ग ईयररिंग्स और कमाल के कॉन्फिडेंस ने  एक्ट्रेस की खूबसूरती पर चार चांद लगाने की कोशिश की।  डिजाइनर ने अपने पेज पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उर्फी जावेद ने बताया कि यह आउटफिट पहनकर वह केसा फील कर रही हैं। वह वीडियो में कहती सुनाई दे रही हैं कि- जैसे ही मैं सेट पर पहुंची तो वहां मौजूद मॉडल्स को देखकर हैरान रह गई। ये सभी पतली, लंबी और परफेक्ट फिगर वाली नहीं बल्कि हर शेप और हर उम्र की हसीनाएं थीं। 

PunjabKesari
उर्फी ने बताया कि वो इसी तरह से फैशन को सपोर्ट करती हैं। जहां एक तरफ एक्ट्रेस अपनी कामयाबी से बेहद खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक बिल्कुल पसंद नहीं आया। एक यूजर ने अपनी राय देते हुए लिखा- डिजाइनर प्रचार चाहता है और उर्फी कम कीमत पर प्रसिद्धि चाहती है। यह दोनों के लिए एक अच्छा सौदा है ... व्यापार रणनीति और मार्केटिंग टीम की सराहना। 

PunjabKesari
वहीं एक अन्य ने लिखा- डिजायनर अबू जानी  और संदीप खोसला ने  उर्फी को मॉडल बनाकर अपना Standard कम कर लिया है। वही एक यूजर ने लिखा- डिजाइनर को इस Cheap मॉडल के अलावा और कोई नहीं मिला। हालांकि कुछ ने तो उर्फी जावेद को पूरे कपड़े पहनाने को लेकर अबु जानी और संदीप खोसला का शुक्रिया अदा भी किया है। 

Related News