02 MAYTHURSDAY2024 12:00:01 PM
Nari

WHO की चेतावनी- ओमीक्रोन को हल्के में लेना दुनिया को पड़ सकता है भारी

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Jan, 2022 10:11 AM
WHO की चेतावनी- ओमीक्रोन को हल्के में लेना दुनिया को पड़ सकता है भारी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनिया में बिगड़ते हालात पर चिंता जताते हुए बताया कि- 27 दिसंबर से दो जनवरी के दौरान इससे पिछले सप्ताह के मुकाबले कोरोना वायरस संक्रमण के नये वैश्विक मामलों में 71 फीसदी की वृद्धि देखी गई जबकि इसी अवधि में मौत के मामलों में 10 फीसदी की गिरावट रही। इसके साथ ही डब्ल्यूएचओ ने ओमीक्रोन को हल्के में ना लेने की सलाह दी।


नये मामलों में 71 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज 

कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन को नए मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने चेताया है कि ओमीक्रोन के कारण आई 'मामलों की सुनामी' ने दुनियाभर में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली पर बोझ अत्याधिक बढ़ा दिया है। पिछले साल अक्टूबर से संक्रमण के मामलों में क्रमिक वृद्धि के बाद वैश्विक स्तर पर 27 दिसंबर से दो जनवरी के सप्ताह के दौरान इससे पिछले सप्ताह की तुलना में संक्रमण के नये मामलों में 71 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

 

 पिछले सप्ताह आए 95 लाख नये मामले 

इसके मुताबिक, इसी अवधि में संक्रमण के कारण मौत के मामलों में 10 फीसदी गिरावट रही। पिछले सप्ताह के दौरान दुनियाभर में संक्रमण के करीब 95 लाख नये मामले सामने आए जबकि 41,000 से अधिक मरीजों की मौत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, सभी क्षेत्रों में साप्ताहिक मामलों में वृद्धि देखी गई, जिसमें से अमेरिका में सर्वाधिक 100 फीसदी का इजाफा हुआ।

 

डेल्टा से कम गंभीर है ओमीक्रोन

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि पिछले सप्ताह, महामारी के बाद से अब तक सर्वाधिक मामले सामने आए। इसके साथ ही हम जानते हैं कि शायद अवकाश के कारण नमूनों की जांच लंबित रहने के कारण मामलों की वास्तविक संख्या इससे अधिक भी हो सकती थी। उन्होंने चेताया कि वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन, भले ही डेल्टा स्वरूप से कम गंभीर प्रतीत होता हो लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं कि इसे 'हल्के' की श्रेणी में रखना चाहिए।
 

Related News