05 DECFRIDAY2025 1:50:57 PM
Nari

कुछ इस तरह सजें डांडिया नाइट्स के लिए, खूबसूरती में लग जाएगा चार चांद

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Sep, 2025 02:55 PM
कुछ इस तरह सजें डांडिया नाइट्स के लिए, खूबसूरती में लग जाएगा चार चांद

नवरात्रि और डांडिया नाइट्स में फैशन का असली मज़ा तभी आता है जब आपका आउटफिट कलरफुल, ट्रेडिशनल और डांस-फ्रेंडली हो। इस दौरान लोग अपने आउटफिट्स के माध्यम से पारंपरिकता और आधुनिकता का सुंदर मिश्रण पेश करते हैं। आज हम आपको कुछ बेस्ट डांडिया आउटफिट डिज़ाइन्स और स्टाइलिंग टिप्स बताने जा रहे हैं इस नवरात्रि आपके लुक की शान बढ़ा सकते हैं।

PunjabKesari
चमकीले रंगों वाले लहंगा-चोली


इस दौरान  रंग-बिरंगे और मिरर वर्क या कढ़ाई वाले लहंगों का ट्रेंड सबसे ज्यादा रहता है। लड़कियां रॉयल ब्लू, हॉट पिंक, वाइब्रेंट ऑरेंज, ब्राइट येलो जैसे कलर बेहद पसंद करती हैं।  इसके साथ हल्की फुलकारी वाला दुपट्टा या नेट दुपट्टा कैरी करें।

PunjabKesari
कॉटन या बनारसी लहंगा

पेस्टल शेड्स जैसे पीच, मिंट ग्रीन, लैवेंडर के कॉटन या बनारसी लहंगों की शान ही निराली होती है। यह देखने में भले ही साधारण हो लेकिन इसके स्टाइलिश, हल्की कढ़ाई या ज़री बॉर्डर चमक बढ़ाने का काम करते हैं। रियल ज्वैलरी या मिनिमल गोल्ड सेट से इसे एलीगेंट बनाएं।

PunjabKesari
कुर्ती और पलाज़ो सेट

हल्के कपड़े और चमकीले रंगों वाली कुर्ते डांडिया के लिए परफेक्ट रहती है। इसमें ब्राइट और कॉन्ट्रास्टिंग रंग जैसे रेड + गोल्ड, पर्पल + सिल्वर चुनें। ज़ारी या कढ़ाई वाली कुर्ती के साथ फ्लेयरिंग पलाज़ो ही बेस्ट रहता है। हैवी चूड़ियां और झुमके इस लुक को कम्प्लीट करेंगे।

PunjabKesari
सिक्कों और दर्पण वर्क वाली घाघरा

इसमें मल्टीकलर या गोल्ड + रॉयल ब्लू कॉम्बिनेशन शानदार लगता है। फुल फ्लेयर घाघरा और टॉप पर मिरर वर्क जैसे लहंगे आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। बालों में फूल या पारंपरिक ज्वैलरी से ट्रेडिशनल टच दें।

PunjabKesari
फ्यूजन स्टाइल – गाउन + दुपट्टा

 मॉडर्न गाउन के साथ पारंपरिक टच देने के लिए दुपट्टा कैरी कर सकते हैं। हाई हील्स और क्लच बैग से आप अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं।

PunjabKesari
अनारकली सूट

फ्लेयर्ड अनारकली सूट डांडिया डांस के लिए आरामदायक और आकर्षक लुक देता है। इसके साथ भारी झुमके, बैंगल्स और मीरर ज्वैलरी चुनें।

PunjabKesari
वाइब्रेंट साड़ियां

 हल्की वर्क और चमकीले रंगों की साड़ियां भी ग्रेसफुल लुक के लिए बेहतरीन रहती हैं। इसके साथ लोव बन्स, साइड ब्रेड्स या खुला लहराती बालों को स्टाइल कर सकते हैं।  पारंपरिक जूती या सैंडल्स ऐसे चुनें जो डांस के दौरान आरामदायक हों।
 

Related News