05 DECFRIDAY2025 9:15:24 PM
Nari

साउथ सुपरस्टार को लगा गहरा सदमा, पिता ने दुनिया को कहा अलविदा... हैदराबाद में ली अंतिम सांस

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 16 Jul, 2025 10:19 AM
साउथ सुपरस्टार को लगा गहरा सदमा, पिता ने दुनिया को कहा अलविदा... हैदराबाद में ली अंतिम सांस

 नारी डेस्क: साउथ इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू का निधन हो गया है। उन्होंने 90 साल की उम्र में हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी तबीयत कुछ समय से ठीक नहीं थी और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उनका निधन हुआ। इस दुखद खबर के सामने आने के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

कौन थे भूपति राजगोपाल राजू?

रवि तेजा के पिता भूपति राजगोपाल राजू पेशे से फार्मासिस्ट थे। वे हमेशा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते थे और एक बेहद साधारण जीवन जीते थे। उन्होंने अपने पीछे पत्नी राज्य लक्ष्मी और दो बेटे रवि तेजा और रघु राजू को छोड़ा है। हालांकि, अभी तक उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढें: दुखद खबर: टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस पर पति ने चाकू से हमला कर... हत्या की कोशिश

पहले भाई को भी खो चुके हैं रवि तेजा

रवि तेजा पहले भी एक पारिवारिक दुख झेल चुके हैं। उनके छोटे भाई भरत राजू की कुछ साल पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अब पिता के निधन से यह परिवार एक और गहरे दुख से गुजर रहा है। अभी तक रवि तेजा या उनके परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर कोई बयान या पोस्ट सामने नहीं आया है।

पिता के साथ खास बॉन्ड था

रवि तेजा अपने पिता के बेहद करीब थे। करीब चार साल पहले फादर्स डे पर उन्होंने अपने पिता और भाई के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी। उस पोस्ट में उन्होंने कैप्शन लिखा था: "हैप्पी फादर्स डे"। इस तस्वीर में साफ नजर आता है कि रवि तेजा अपने पिता से कितना जुड़ाव महसूस करते थे। हालांकि, उनके पिता पब्लिक इवेंट्स और कैमरे की नजरों से हमेशा दूर ही रहे।  

Related News