17 JUNMONDAY2024 8:25:55 AM
Nari

IPL में हार के बाद अब खतरे में Hardik Pandya की शादी? पत्नी नताशा ने इंस्टा से हटाया सरनेम

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 24 May, 2024 01:30 PM
IPL में हार के बाद अब खतरे में Hardik Pandya की शादी? पत्नी नताशा ने इंस्टा से हटाया सरनेम

नारी डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम की दमदार खिलाड़ी हार्दिक पाड़ेय का इन दिनों जहां प्रोफेशनल फ्रंट कुछ अच्छा नहीं चल रहा है, वहीं पर्सनल लाइफ में भी भूचाल आया हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पत्नी नताशा स्टेनकोविक संग उनके रिश्तों में दरार आ गई है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं। इन खबरों ने रेडिट की एक पोस्ट के बाद जोर पकड़ा है। आप भी नजर डालिए इस पोस्ट पर...

PunjabKesari

क्या है ऐसा इस पोस्ट में? 

इस पोस्ट की हेडिंग है  'क्या नताशा और हार्दिक अलग हो गए?' रेडिट पर किसी ने मंगलवार को पोस्ट किया, 'यह सिर्फ एक अंदाजा है। लेकिन दोनों एक-दूसरे की इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट नहीं कर रहे हैं। पहले नताशा के इंस्टाग्राम पर नताशा स्टेनकोविक पांड्या लिखा होता था, लेकिन अब उन्होंने सरनेम हटा दिया है।' पोस्ट में आगे लिखा है- ,'उनका जन्मदिन 4 मार्च को था और हार्दिक ने उस दिन कोई पोस्ट नहीं किया। उसने अपनी और हार्दिक की हाल की कुछ तस्वीरें भी हटा दी हैं। इसके अलावा उन्हें इस आईपीएल में स्टेडियम में या टीम के बारे में कोई स्टोरी पोस्ट करते नहीं देखा गया है। हालांकि, क्रुणाल और पंखुरी अभी भी उनके पोस्ट पर कमेंट करते हैं, लेकिन लगता है दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है।' 

PunjabKesari

नताशा ने शेयर की सेल्फ केयर की स्टोरी

इस कपल को काफी दिनों से एक साथ स्पोर्ट भी नहीं किया गया है। वहीं,  इन तमाम अटकलों के बीच हार्दिक और नताशा ने चुप्पी बनाए रखी हैं। लेकिन नताशा ने हाल ही में एक स्टोरी शेयर की जिसमें वो सेल्फ केयर  करती दिख रही थीं।

PunjabKesari

बता दें कि हार्दिक और नताशा का रिश्ता हमेशा से ही कॉन्ट्रोवर्सी वाला रहा है। इस कपल ने 31 मई 2020 को शादी की थी। इसके बाद उन्होंने इसके साथ ही प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी। उसी साल 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। 
PunjabKesari

Related News