![इस एक्टर ने दिया अनन्या पांडे को अपना दिल, Valentine पर तस्वीर देख फैंस ने लगाया अंदाजा](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_2image_18_35_231768721mainananyanew-ll.jpg)
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टारकिड हैं जिन्होंने कुछ ही समय में फैंस के दिलों में जगह बना ली हैं। उन्हीं में से एक है चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे। अनन्या पांडे ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी, तभी से फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। इसके अलावा अनन्या सिर्फ फिल्मी करियर ही नहीं बल्कि अपने पर्सनल लाइफ के कारण भी फैंस से काफी से काफी लाइमलाइट लेती हैं। हाल ही में कुछ समय पहले अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर सभी फैंस कयास लगा रहे हैं कि आखिर उन्हें किसने ये दिल दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कौन है वो एक्टर...
फैंस हुए एक्साइटेड
अनन्या पांडे की यह तस्वीर देख फैंस आखिर इस बात को जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर उन्हें दिल किसने दिया है। ज्यादातर फैंस इस एक एक्टर पर ही शक कर रहे हैं जिसके साथ कुछ दिन पहले अनन्या को स्पॉट भी किया गया था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_33_468864061ananya-story.jpg)
क्या आदित्य रॉय कपूर ने दिया अनन्या को गुलाब
गौरतलब है कि फैंस काफी लंबे समय से अनन्या पांडे का नाम आशिकी 2 और यह जवानी है दीवानी फेम एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ रहा है। दोनों कई पार्टीज में एक साथ भी स्पॉट हुए हैं लेकिन इन्होंने कभी भी इस बारे में कोई रिएक्शन नहीं दिया। फैंस को यही लग रहा है कि अनन्या को यह गुलदस्ता किसी और ने नहीं आदित्य ने ही दिया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/18_34_262793762anaya-aditya-under.jpg)
सिड-कियारा की रिसेपशन में साथ में स्पॉट हुआ था कपल
आपको बता दें कि कुछ समय पहले अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर दोनों को एक साथ में स्पॉट किया गया था। रविवार शाम को बी टाउन कपल सिद्धार्थ कियारा की वेडिंग रिसेप्शन में दोनों साथ में पहुंचे थे। इसके अलावा आदित्य और अनन्या ने एक जैसा ही आउटफिट कैरी किया था। दोनों ने ब्लैक कलर के आउटफिट पहने थे। जहां अनन्या पांडे ने ब्लैक साड़ी पहनी थी वहीं आदित्य रॉय कपूर ब्लैक कोट पैंट में नजर आए थे। दोनों ग्रुप फोटो में भी एक-दूसरे के साथ ही खड़े थे।