26 APRFRIDAY2024 7:31:16 AM
Sports

टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2019 - क्रामनिक को हराकर आनंद नें किया हिसाब बराबर

  • Edited By Niklesh Jain,
  • Updated: 21 Jan, 2019 08:16 PM
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज 2019 - क्रामनिक को हराकर आनंद नें किया हिसाब बराबर

PunjabKesari

विज्क आन जी, नीदरलैंड ( निकलेश जैन ) में चल रहे साल के सबसे प्रतिष्ठित सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट में राउंड 7 के मुक़ाबले में भारत के विश्वनाथन आनंद नें पूर्व विश्व चैम्पियन रूस के व्लादिमीर क्रामनिक पर एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता में सयुंक्त बढ़त में अपना नाम भी शामिल कर लिया । आनंद की यह प्रतियोगिता में दूसरी जीत रही जबकि क्रामनिक के लिए यह प्रतियोगिता में तीसरी हार रही । इस जीत के साथ ही आनंद और क्रामनिक के बीच अब क्लासिकल शतरंज में जीत का आंकड़ा 11-11 हो गया है साथ ही आनंद नें पिछले साल क्रामनिक के हाथो इसी टूर्नामेंट में मिली हार का हिसाब चुकता कर लिया है । इटेलिअन ओपेनिंग में हुए इस मुक़ाबले में सब कुछ ठीक चल रहा था पर जीत की चाहत में खतरा उठाने की कोशिश में 13 चालों में ही एक प्यादे को कुर्बान करने की योजना बनाई और आनंद नें प्यादा लेते हुए खेल को नियंत्रित करना शुरू कर दिया और फिर 57 चालों में बेहद शानदार एंडगेम में जीत दर्ज की इसके साथ ही आनंद अब 4.5 अंक बनाते हुए मेजबान नीदरलैंड के अनीश गिरि , विश्व चैम्पियन नोर्वे के मेगनस कार्लसन , चीन के डींग लीरेंन , और रूस के नेपोमनियची  के साथ  सयुंक्त बढ़त पर आ गए है । अजरबैजान के तिमूर रड़ज्बोव 4 अंको के साथ दूसरे तो उनसे हारकर भारत के विदित गुजराती 3.5 अंको के साथ तीसरे स्थान पर सरक गए है । 

Related News