26 APRFRIDAY2024 3:02:43 AM
Fashion

इस डिजाइनर की ड्रैसिस काे बेहद पसंद कर रहे हैं बॉलीवुड सिलेब्स

  • Updated: 25 Oct, 2017 01:43 PM
इस डिजाइनर की ड्रैसिस काे बेहद पसंद कर रहे हैं बॉलीवुड सिलेब्स

अबू जानी और संदीप खोसला एेसे डिजानर हैं, जिनके कपड़ाें की क्लेकशन बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सिलेब्स पहनना पसंद कर रहे हैं। दीवाली हाे या काेई पार्टी फंक्शन ड्रैसिस के मामले में ये डिजाइनर जाेड़ी किसी से कम नहीं है। दीवाली पर भी कई बॉलीवुड स्टार्स काे इनके द्धारा डिजाइन किए गए अॉटफिट्स में देखा गया था, चाहे फिर वह साेनम कपूर हाे या श्रीदेवी। यहां तक कि लंदन बेस्ड फैशन ब्लॉगर Anooshe Mussarat ने भी पिछले महीने हुई अपनी शादी में Abu-Sandeep की क्लेकशन पहनना ही पसंद किया था। अाईए एक नजर डालते हैं उन स्टार्स पर, जिन्हाेंने इस दीवाली अबू-संदीप खोसला की ड्रैसिस काे किया पिक।
PunjabKesari
- Sonam Kapoor 
साेनम ने अॉफ वाइट हैंड इंब्रायडरड साड़ी के साथ हाई नैक काेल्ड शॉल्डर ब्लॉऊज पहना था, जिस पर pearls का काम किया हुअा था।
PunjabKesari
- Sara Ali Khan
ब्लैक कलर के अनारकली सूट में सारा बेहद सुंदर लग रही थी। इस सूट पर मिरर वर्क किया हुअा था। 
PunjabKesari
- Sridevi 
श्रीदेवी के फुल लैंथ अॉफ वाइट सूट पर रेशम और पर्ल्स का काम किया हुअा था। इसके साथ Pastel pink कलर का palazzo उन्हें परफेक्ट लुक दे रहा था। 
PunjabKesari
- Shweta Nanda Bachchan 
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और नाती नव्या ने भी अबू-संदीप की क्लेकशन काे ही पसंद किया था। दाेनाें मा-बेटी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थी। 
PunjabKesari
- Katrina Kaif 
कैटरीना भी अबू-संदीप द्धारा डिजाइन किए गए gold embellished suit में कहर ढाह रही थी। 
PunjabKesari
- Natasha Poonawalla 
अर्पिता खान की दीवाली पार्टी पर नताशा ने जाे लहंगा चाेली पहना था, वह भी अबू-संदीप की क्लेकशन से था। इस पर floral embroidered वर्क किया हुअा था। 
PunjabKesari

Related News