22 DECSUNDAY2024 5:55:50 PM
Nari

शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये 5 चटपटे और हेल्दी स्नैक्स

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 26 Jul, 2024 05:48 PM
शाम की चाय के साथ ट्राई करें ये 5 चटपटे और हेल्दी स्नैक्स

नारी डेस्क: शाम की चाय का समय एक आरामदायक और सुखद पल होता है जब आप दिनभर की थकावट को छोड़कर अपने परिवार या दोस्तों के साथ बैठ सकते हैं। चाय के साथ स्वादिष्ट स्नैक्स और ड्रिंक्स का आनंद लेना इस समय को और भी खास बना सकता है। यहाँ कुछ स्वादिष्ट और आसान स्नैक्स और ड्रिंक्स की सिफारिशें दी गई हैं जिन्हें आप अपनी शाम की चाय के साथ ट्राय कर सकते हैं:

पकोड़े

विवरण पकोड़े, जैसे कि आलू के पकोड़े, प्याज के पकोड़े, या पालक के पकोड़े, शाम की चाय के लिए एक लोकप्रिय स्नैक हैं। इन्हें बेसन, मसालों और हरी मिर्च के साथ तैयार किया जाता है।इन्हें हरी चटनी या इमली की चटनी के साथ परोसें।

PunjabKesari

समोसा

समोसा एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है जिसमें चने की दाल या सूजी के भरवां मिश्रण को तले हुए पेस्ट्री में भरकर बनाया जाता है। इन्हें अदरक की चाय के साथ या टमाटर की चटनी के साथ सर्व करें।

PunjabKesari

पनीर टिक्का

पनीर टिक्का एक स्वस्थ और स्वादिष्ट विकल्प है जिसमें पनीर के टुकड़ों को मसाले और दही के साथ मैरिनेट कर ग्रिल किया जाता है। इसे हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ परोसें। 

PunjabKesari

चाय के साथ चिवड़ा

चिवड़ा एक कुरकुरा और मसालेदार स्नैक है जो चाय के साथ बेहद अच्छा लगता है। इसमें मूँगफली, सूखे मेवे, और मसाले डाले जाते हैं। इसे सादे या थोड़े से नींबू और हरी मिर्च के साथ परोसें।

PunjabKesari

इन आसान और स्वादिष्ट स्नैक्स को अपने शाम के समय में शामिल करें और चाय की चुस्की के साथ आनंदित हों

Related News