23 DECMONDAY2024 1:40:28 PM
Nari

रिया ने लिए सारा-रकुलप्रीत समेत इन 25 स्टार्स के नाम, NCB भेजेगी समन!

  • Edited By Janvi Bithal,
  • Updated: 12 Sep, 2020 01:27 PM
रिया ने लिए सारा-रकुलप्रीत समेत इन 25 स्टार्स के नाम, NCB भेजेगी समन!

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस केस में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं हाल ही में इस केस में कईं बॉलीवुड स्टार्स के नामों का खुलासा हुआ है। दरअसल रिया ने पूछताछ में बॉलीवुड के जिन 25 नामों का नाम लिया है उनमें से कुछ नामों का खुलासा हो चुका है जो या तो ड्रग्स लेते हैं या फिर जो ड्रग्स पार्टीज में शामिल होते हैं।  

PunjabKesari
सामने आए बॉलीवुड सेलेब्स के नाम 

दरअसल टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अब रिया के बाद एनसीबी के निशाने पर एक्ट्रेस सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा हैं क्योंकि इनके नाम रिया चक्रवर्ती ने लिए हैं। इतना ही नहीं खबरें ये भी आ रही हैं कि एनसीबी अब बॉलीवुड के ए, बी, और सी ग्रेड के एक्टर, जो ड्रग्स लेते हैं, उनसे पूछताछ कर सकती है। 

NCB भेजेगी समन 

PunjabKesari

वहीं आपको बता दें कि इन नामों का खुलासा होने के बाद अब एनसीबी पहले सबूत इकट्ठा करेगी और फिर इसके बाद इनको समन भेजेगी। खबरों की मानें तो सारा अली खान का नाम थाईलैंड की ट्रिप में सामने आया था और इस समय वह सुशांत के साथ ही गईं थी। वही, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा का नाम रिया की व्हाट्सएप चैट ड्रग मामले में लिया गया था। इसके अलावा, रिया ने एनसीबी की पूछताछ के दौरान रकुलप्रीत का नाम लिया था।

Related News