06 OCTSUNDAY2024 3:53:15 PM
Nari

वो स्टुपिड हैं, मूर्ख हैं, टिड्डे हैं... बॉलीवुड वालों पर फिर भड़की कंगना, बताया पार्टियों में क्या करते हैं स्टार्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 18 Aug, 2024 06:24 PM
वो स्टुपिड हैं, मूर्ख हैं, टिड्डे हैं... बॉलीवुड वालों पर फिर भड़की कंगना, बताया पार्टियों में क्या करते हैं स्टार्स

बॉलीवुड से जुड़ी कई ऐसी चीजें हैं जाे कंगना रनौत को बिल्कुल पसंद नही है। एक्ट्रेस की खास बात यह है कि वह अपनी पसंद और नापसंद को खुलकर बताती हैं। अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चाओं में रहने वाली कंगना ने एक बार फिर इंडस्ट्री की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने बताया कि यहां होने वाली पार्टियाें में कैसा माहौल होता है। 

PunjabKesari

यह भी पढ़े : https://nari.punjabkesari.in/nari/news/your-heart-will-break-after-seeing-this-post-of-divya-seth-2021773


 कंगना रनौत इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर खबरों में बनी र्हु है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बॉलीवुड से जुड़ी कई बातें की। कंगना ने राज शमानी संग पॉडकास्ट में बताया कि  बॉलीवुड पार्टियों में होने वाली बातचीत उन्हें पसंद नहीं है।  कंगना से जब पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में उनके दोस्त हैं? तो उन्होंने कहा- देखिए, मैं बॉलीवुड टाइप की इंसान नहीं हूं, यहां के लोगों की दोस्त नहीं बन सकती हूं।

PunjabKesari
कंगना आगे कहती हैं-  बॉलीवुड के लोग खुद से भरे हुए हैं, वो स्टुपिड हैं, वो मूर्ख हैं,  उनकी जिंदगी प्रोटीन शेक के आसपास है। उन्होंने  इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर हमला जारी रखते हुए कहा-  अगर वो लोग शूटिंग नहीं कर रहे हैं तो उनका रूटीन होता है वो सुबह उठते हैं, कुछ फिजिकल ट्रेनिंग करते हैं, दोपहर में सोते हैं फिर उठते हैं फिर जिम जाते हैं और फिर सोते हैं और टीवी देखते हैं। वो लोग टिड्डे की तरह हैं. पूरी तरह से ब्लैंक, आप इस तरह के लोगों के दोस्त कैसे हो सकेत हो? 

 

यह भी पढ़े : https://nari.punjabkesari.in/nari/news/will-aniruddhacharya-ji-maharaj-now-give-speech-from-bigg-boss-house-2021432

PunjabKesari

 कंगना आगे कहत हैं- उन्हें कुछ आईडिया नहीं कि क्या चल रहा है, उनकी कोई बातचीत नहीं होती, वो मिलते हैं ड्रिंक करते हैं और कपड़े-एक्सेसरीज की बातें करते हैं।   उन्होंने आगे कहा- बॉलीवुड में डिसेंट पर्सन पाकर मुझे शॉक्ड होगा जो कार वगैरह से अलग बातें करता हो.'। इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड पार्टियां बहुत ही घटिया और शर्मनाक होती हैं। इसमें घटिया बातें होती हैं। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ बड़े एक्टर्स की नकल भी की, जो बॉलीवुड पार्टियों में अपने शेड्यूल, डाइट और डेटिंग रुमर्स पर चर्चा करते हैं।

Related News