26 APRFRIDAY2024 12:04:51 AM
Photo Gallery

घर में फ्री पड़ा है Hallway एरिया तो प्लांट्स से करें डैकोरेशन

  • Edited By neetu,
  • Updated: 08 Sep, 2020 04:00 PM
  • ज्यादातर घरों में कॉरिडोर (Hallway) सुस्त और उबाऊ होते हैं, जबकि यह घर की सबसे यूजफुल जगह है।
  • अगर आपके के हॉलवे भी फीके पड़े हैं तो आज हम आप उन्हें प्लांट्स के जरिए डैकोरेट कर सकते हैं।
  • आज हम आपको हॉलवे एरिया को सजाने के लिए प्लांट डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देंगे जो सजावट के साथ घर को ताजगी भी देंगे।
  • आप प्लांट स्टैंड के जरिए भी घर की सजावट कर सकते हैं।
  • हैंगिंग प्लांट्स, गमला और सुदंर पेटिंग से करें कॉरिडोर की सजावट।
  • डोर के पास लगाएं छोटे-छोटे प्लांट्स।
  • वॉल प्लांट स्टैंड पर टंगे पेड़ पौधें भी खूबसूरत लगते हैं।
  • कॉरोडोर पर पड़े टेबल पर भी प्लांट रख सकते हैं।
  • आप पौधों के लिए कॉरिडोर में स्पैशल गार्डन रैलिंग बना सकते हैं।
  • हैंगिग प्लांट्स से करें कॉरिडोर की सजावट।
ज्यादातर घरों में कॉरिडोर (Hallway) सुस्त और उबाऊ होते हैं, जबकि यह घर की सबसे यूजफुल जगह है।

Related Gallery