08 SEPSUNDAY2024 5:28:27 AM
zaika

आम से बनाई जाने वाली खास डिश 'Mango Sandwich' जरुर करें आप भी ट्राई

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 15 Jul, 2024 03:59 PM
आम से बनाई जाने वाली खास डिश 'Mango Sandwich' जरुर करें आप भी ट्राई

नारी डेस्क- फलो का राजा आम खाने में जितना टेस्टी होता हैं, इससे बनने वाली रेसिपी भी बहुत ही स्वादिष्ट होती हैं। आमतौर पर आम से आमरस बनाया जाता है लेकिन क्या आपने कभी आम से बना सैंडविच यानी मैंगो सैंडविच ट्राई किया हैं। आम की स्लाइस से तैयार होने वाला ये सैंडविच न सिर्फ स्वादिष्ट है बल्कि ये शरीर में एनर्जी बढ़ाने का काम भी करता है। इसे बनाना काफी आसान है और ये कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है। इसे ब्रेकफास्ट में या दिन में स्नैक्स के तौर पर कभी भी खाया जा सकता है। आज हम आपको मैंगो सैंडविच की रेसिपी बताने जा रहें हैं जिसका उपयोग करके आप आसानी से इस टेस्टी डिश का आनंद ले सकता हैं।

सामग्री(Ingredients)

PunjabKesari

आम (स्लाइस में कटा) – 1
ब्रेड स्लाइस – 4
काली मिर्च – 1 चुटकी
नमक – स्वादानुसार
बटर – 1 टेबलस्पून

विधि(Recipe)

PunjabKesari

मैंगो सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले आम को लें। 
फिर उसे धोकर उसके स्लाइस कर लें। 
इन्हें एक बाउल में निकालकर अल रख दें।
अब ब्रेड स्लाइस को लें और उन्हें किसी समतल जगह पर रखकर उसके चारों ओर के किनारों को छुरी की सहायता से काटकर अलग कर दें। (आप चाहें तो इन्हें बिना काटे भी इस्तेमाल कर सकते हैं.) 
अब ब्रेड स्लाइस को किसी समतल जगह पर रखकर छुरी की सहायता से उन पर चारों ओर हल्का-हल्का बटर लगाएं।
उसके बाद उस पर कटे हुए आम की स्लाइस रख दें और काली मिर्च छिड़क दें।
इसके बाद नमक छिड़ककर ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस को रखकर सैंडविच को बंद कर दें।
फिर सैंडविच को बीच में या हाइगोनल काटकर एक प्लेट में रख दें। 
तैयार हो गया स्पैशल मैंगो सैंडविच।

Related News