27 DECFRIDAY2024 10:23:15 PM
Nari

Jad-Akanksha के किस पर बावल, बिग- बॉस की इस Ex-Contestant का भी फूटा गुस्सा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 Jul, 2023 06:17 PM
Jad-Akanksha के किस पर बावल, बिग- बॉस की इस Ex-Contestant का भी फूटा गुस्सा


बिग- बॉस ओटीटी इन दिनों खूब सूर्खियां बटोर रह है। आकांक्षा और जद के किस ने यूजर्स को बहुत परेशान कर दिया है। सभी की नजरें वीकेंड के वार पर टकी हैं कि आखिरकर इस पर सलमान खान क्या कहते हैं। जेद और आकंक्षा का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। जिन लोगों को नहीं पता, बता दें कि एक टास्क के दौरान आकांक्षा और जद ने एक dare को पूरा करने के लिए पूरे 30 सेकेंड तक किस किया था। कई यूजर्स ने इस घटना को पब्लिसिटी स्टंट बताया तो वहीं एक ने हद ही कर दी। उन्होंने इस लव जिहाद का एंगल दे दिया। अब इस पूरे मामले में बिग-बॉस 13 की contestant देवोलीना कूद गई है। उन्होंने ना सिर्फ इस घटना को लव जिहाद बताने वालों की क्लास लगाई है बल्कि इस किस वाली घटना की भी निंदा की है।

PunjabKesari

 

किस को लेकर चर्चा में हैं जद- आकांक्षा

एक ट्विटर यूजर ने कहा- 'क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड का बायकॉट कर दिया होता और उनका लव जिहाद को लेकर स्पॉन्सरशिप बंद हो जाता?  नहीं, सलमान भाई के 'बिग-बॉस ओटीटी' ने अब इसे देशभर के हर मोबाइल और हर टीनएजर तक पहुंचा दिया है। पहले जद ने आकांक्षा पुरी को जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की जिसे उसने मना कर दिया। दूसरी बार उसने कैमरे पर 40 सेकेंड तक लंबा स्मूच किया। यह तो अभी शुरुआत है।'  

PunjabKesari

यूजर्स पर भड़की देवोलिना

इसे लव जिहाद बताने पर देवोलीना ने जवाब में लिखा, 'अगर आप हर बेकार चीज को लव जिहाद से जोड़ने की कोशिश करते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है। यह एक रियलिटी शो है। बस इतना ही। अगर मैं गलत नहीं हूं तो यह हिम्मत ना ही घरवालों ने दी, ना ही बिग-बॉस ने और ना ही चैनल ने दी। दोनों एडल्ट हैं और बहुत अच्छी तरह से जानते हैं कि वो क्या कर रहे हैं। हालांकि मैं इसकी कड़ी निंदा करकी हूं। कोई यह कहकर इसे सही नहीं ठहरा सकता कि हम एक्टर हैं। जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि यह बिना किसी स्क्रिप्ट के एक रियलिटी शो है। ना तो आकांक्षा को कोई रोल निभाने के लिए कहा गया था और ना ही यह कोई एलिमिनेशन टास्क था। यह केवल हिम्मत थी जिससे वह आसानी से बच सकते थे।'

बता दें इससे पहले आकांक्षा ने जद को किस करने पर कहा था,' मैं चाहती थी कि जद ये समझे कि किस करने की वजह से मैं असहज हुई हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद थी कि वह आएंगे और मुझसे बात करेंगे पर उन्होंने ऐसा किया नहीं।'


 

Related News