25 DECWEDNESDAY2024 11:00:13 PM
Nari

जहां हुई थी 'चांदनी' फिल्म की शूटिंग, अब वहीं लगेगा दिवंगत श्रीदेवी का स्टैच्यू

  • Edited By Nisha thakur,
  • Updated: 10 Sep, 2018 01:46 PM
जहां हुई थी 'चांदनी' फिल्म की शूटिंग, अब वहीं लगेगा दिवंगत श्रीदेवी का स्टैच्यू

बॉलीवुड की 'चांदनी' यानी की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी सदाबहार एक्ट्रेस थी। अचानक हुई उनकी मौत से उनके फैंस को गहरा सदमा लगा। जहां एक ओर श्रीदेवी के परिवार वाले उनको हर पल याद करते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके चाहने वाले अपनी 'हवा हवाई' को कभी भूला ही नहीं पाए हैं। ताजा खबरों के मुताबिक स्विट्जरलैंड सरकार श्रीदेवी को सम्मानित करने का प्लान बना रही है।

PunjabKesari

श्रीदेवी ने फिल्म चांदनी के कई गानों की शूटिंग यहीं पर ही की थी। इन गानों के बाद ही स्विट्जरलैंड में टूरिज्म को बहुत फायदा हुआ था। अब वहीं पर उनका स्टैच्यू लगेगा। आपको बता दें, श्री से पहले स्वर्गीय यश राज चोपड़ा की प्रतिमा भी इंटरलेकन में लगाई गई थी। 

फैशन, ब्यूटी या हैल्थ महिलाओं से जुड़ी हर जानकारी के लिए इंस्टाल करें NARI APP

Related News