नारी डेस्कः हर साल की तरह शशि कपूर के घर क्रिसमस ब्रंच (Christmas Brunch) रखा गया जिसमें कपूर फैमिली के सितारे इकट्ठा हुए। पिछले साल की तरह सारी लाइमलाइट आलिया-रणबीर (Alia bhatt-Ranbir Kapoor) की प्रिंसेस राहा कपूर की क्यूटनेस से बटोर ली। राहा की एक झलक पाने के लिए पैप्स जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिसे देख आलिया थोड़ी नाराज दिखी और पैप्स को शांत करवाने लगी।
जैसे ही राहा, पापा रणबीर की गोद में नजर आई, पैप्स को देख बाय कहने लगी,जिसे देख आलिया भी मुस्कुराने लगी। राहा कभी शर्माकर पोज देती दिखी तो कभी पैप्स को फ्लाइंग किस करती नजर आई। व्हाइट कलर की ड्रेस में राहा बेहद क्यूट लग रही थी, ऊपर से उनकी क्यूट शरारतें...फैंस को दिल मोह गई।
View this post on Instagram A post shared by Nari (@nari.kesari1)
A post shared by Nari (@nari.kesari1)
आलिया भट्ट भी प्रिंसेस से कम नहीं लगी। आलिया ने रैड कलर की ड्रेस पहनी और मैचिंग क्लिप लगाकर हेयरस्टाइल बनाया और फ्लैट सैंडल पहने। रणबीर ब्लू एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड प्रिंटेड शर्ट के साथ जींस में दिखे। नीतू कपूर का फैशन क्लासी लगता है और इस बार वह प्रिंटेड व्हाइट कुर्ता पहने दिखी।
बात रीमा जैन की करें तो उन्होंने ब्राइट पिंक कलर की शॉर्ट कुर्ती के साथ जींस वियर की। उनके साथ उनके पति भी नजर आए। करीना-करिश्मा के पिता रणधीर कपूर सेंटा वाली कैप पहने नजर आए।
रजत बेदी अपनी फैमिली के साथ दिखे।
कंचन केतन देसाई भी अपने पति के साथ दिखी, Neila Devi भी प्रिंटेड साड़ी में शशि कपूर के घर क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए पहुंची। वहीं श्वेता बच्चन-निखिल नंदा के बच्चे अगस्तय नंदा और नव्या नवेली नंदा भी नजर आए। रणधीर कपूर भी गैट-टू-गदर के लिए पहुंचे लेकिन सबने करीना और करिश्मा दोनों को मिस किया। करीना करिश्मा के बच्चे भी इस बार क्रिसमस पार्टी में नहीं दिखे। रणधीर कपूर लाल टी-शर्ट और सांता कैप पहने आए नजर। शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर लाल पठानी कुर्ते पायजामे में।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।