
नारी डेस्क: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। जेद्दा से हज यात्रियों को लेकर आ रही सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV 3112 की लैंडिंग के बाद अचानक उसके बाएं पहिए से चिंगारी और तेज धुआं निकलने लगा। विमान में उस समय करीब 250 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे। रविवार सुबह करीब 6:30 बजे जैसे ही विमान लखनऊ एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड हुआ और टैक्सी वे की ओर जाने लगा, तभी विमान के बाएं पहिए से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने लगा। यह देखकर वहां मौजूद स्टाफ और विमान के यात्रियों में हड़कंप मच गया।
पायलट की सतर्कता से बची जानें
पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को इस तकनीकी गड़बड़ी की जानकारी दी। इसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर की कोशिशों के बाद आग और धुआं पूरी तरह से काबू में आ गया। इस सतर्कता और तुरंत कार्रवाई की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।
वीडियो फुटेज में दिखा डराने वाला नजारा
घटना का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान के पहिए से तेज धुआं उठ रहा है। कई सेकेंड तक धुआं लगातार निकलता रहा, लेकिन राहत की बात ये रही कि विमान में बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV 3112 शनिवार देर रात 10:45 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हुई थी। यह फ्लाइट करीब 8 घंटे बाद भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंची।
प्रारंभिक जांच में सामने आई तकनीकी वजह
इस घटना की शुरुआती जांच में सामने आया है कि विमान के हाइड्रोलिक सिस्टम में लीक होने के कारण चिंगारी और धुआं निकला। हालांकि, अभी जांच पूरी नहीं हुई है और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी।
सबसे राहत की बात ये रही कि इस तकनीकी खराबी के बावजूद विमान में मौजूद सभी 250 यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। किसी के घायल होने या कोई और हानि की खबर नहीं है।