04 JANSATURDAY2025 8:00:20 AM
Nari

ओपन किचन के ये डिजान्स आप देखते ही रह जाएंगे

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 30 Sep, 2020 02:46 PM
ओपन किचन के ये डिजान्स आप देखते ही रह जाएंगे

किचन हर घर का अहम हिस्सा है, जिसे लोग स्पेस के हिसाब से डिजाइन करवाते है। अगर आप भी डिजाइनर किचन बनवाने की सोच रहे है तो आज हम आपको छोटी-बड़ी, दोनों तरह की किचन डिजाइन्स दिखाएंगे। इनसे आइडिया लेकर आप अपने रसोईघर को नया मेकओवर दे सकते है। 

PunjabKesari

किचन को स्टाइलिश लुक देने के लिए शैल्फ की जगह, मॉडुलर किचन, मॅाड्यूलर ट्रॉलीज, लाइट अरैंजमेंट जैसे काफी ऑप्शन आ गए हैं। ऐसे में लोग अपनी पसंद व अपार्टमेंट की स्पेस देखकर अपनी किचन को डिजाइन्स करवा सकते हैं।

PunjabKesari

अगर किचन बड़ी है तो इसे डिजाइनर लुक देने के लिए डार्क कलर जैसे पीला या गुलाबी, ब्लू या अन्य आदि कलर करवाएं। इसके अलावा आप चाहे तो किचन में लाइट एंड डार्क कलर के कॉम्बिनेशन पेंट करवा सकती है।

PunjabKesari

ऑल व्हाइट किचन विद बाइब्रेेटिंग फर्नीचर किचन भी आपके घर को स्टाइलिश लुक देगी।

PunjabKesari

अगर आप साइड पर शेल्फ नहीं बनाना चाहते हैं तो इसे सेंटर में बनवा सकते हैं। बीच में बनी हुई शेल्फ भी किचन को अट्रैक्टिव लुक देती है।

PunjabKesari

ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन चूज कर रहे हैं तो इस तरह किचन बनवाएं, जो आपके घर को मॉर्डन लुक देगी।

PunjabKesari

विटेंज लुक देना चाहते हैं तो फर्नीचर के साथ बाकी फर्नीचर का भी खास ख्याल रखें।

PunjabKesari

डाइनिंग एरिया और किचन को साथ बनवाकर भी आप किचन को स्टाइलिश दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

आप आप किचन में ब्राइट कलर करवाना चाहते हैं तो रैड कलर इसके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। वैसे भी वास्तु के हिसाब से लाल रंग काफी शुभ माना जाता है।

PunjabKesari

वुडन फर्नीचर का ट्रैंड भी आजकल खूब देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News