लड़कियों को बालों से जुड़ी परेशानियां अक्सर रहती है। इसके पीछे का कारण मौसम में बदलाव व कैमिकल वाले प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना माना जाता है। इसके कारण बाल जड़ों से कमजोर होकर टूटने-गिरने लगते हैं। साथ ही देखने में बेहद रूखे, बेजान नजर आते हैं। ऐसे में आप बालों को से जुड़ी इन समस्याओं से बचने के लिए हेयर केयर में रीठा शामिल कर सकती है। ये एक तरह की प्राकृतिक जड़ी-बूटी मानी जाती है। ऐसे में इससे बालों पर लगाने से यह स्कैल्प की सफाई व उसे पोषित करने में मदद करेगा। ऐसे में हेयर फॉल व बालों संबंधी अन्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। चलिए जानते हैं हेयर केयर में रीठा शामिल करने के अलग-अलग तरीके...
नारियल तेल और रीठा
सबसे पहले पैन में 100 मिली नारियल तेल गर्म करें। अब इसमें मुट्ठीभर रीठा और आंवला पाउडर मिलाएं। इसे मिक्स करके 24 घंटों तक रख दें। अगले दिन इस तेल को सिर की मसाज करते हुए लगाएं। इसे 1 घंटा लगा रहने दें। बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें। यह स्कैल्प को साफ करने का काम करेगा। ऐसे में रूसी, खुजली आदि की समस्या से राहत मिलेगी। बाल साफ, लंबे, मुलायम व शाइनी होंगे।
रीठा और मेहंदी
एक कटोरी में 3-3 बड़े चम्मच रीठा पाउडर, हरी मेहंदी व जरूरत अनुसार पानी मिलाएं। इसे 2-3 घंटे अलग रख दें। फिर इसे स्कैल्प से लगाते हुए पूरे बालो पर लगाएं। 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
रीठा और अंडा
अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा रूखे व बेजान है तो आप रीठा व अंडा से हेयर पैक बनाकर लगा सकती है। इसके लिए एक बाउल में 2-2 बड़े चम्मच रीठा व शिकाकाई पाउडल मिलाएं। अब इसमें 2 अंडे मिलाएं। स्मूद सा पेस्ट बनने पर इसे सिर मसाज करते हुए लगाएं। 30 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में ताजे पानी से धोकर बाल सुखा लें। इससे आपके बालों को जड़ों से पोषण मिलेगा। बालों की उलझना, टूटना, गिरना बंद होगा। ऐसे में आपके बाल घने, लंबे, मुलायम, सिल्की व शाइनी नजर आएंगे।
आप इनमें से किसी भी हेयर पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकती है।
रीठा हेयर पैक लगाने के फायदे
. रीठा एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल व औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह डैंड्रफ की परेशानी दूर करने में मदद करता है।
. इससे स्कैल्प पर संक्रमण होने से बचाव रहता है। ऐसे में बालों का झड़ना, उलझना, खुजली आदि की समस्या से आराम रहता है।
. यह बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। इससे बालों को गहराई से पोषण मिलने से चमक मिलती है।