पंजाबी जूती: अक्सर लंबी हाइट वाली लड़कियां हील के बजाएं फ्लैट शूज को अहमियत देती है, एक तो इसमें वो कंफर्टेबल रहती है, दूसरा वो खुद को ज्यादा लंबा भी महसूस नहीं करती। मगर जब बात शादी जैसे फंक्शन की हो तो लड़कियां फ्लैट फुटवियर्स में ऐसी कलेक्शन पहनना पसंद करती है जो फ्लैट के साथ ट्रेडीशनल लुक भी दें। ऐसे में बेस्ट ऑप्शन हैं पंजाबी जूती (Punjabi Jutti)। लंबी हाइट वाली दुल्हन अपनी शादी के हर फंक्शन में इसको वियर कर सकती हैं।
खास बात है कि पंबाजी जूती में आपको अलग-अलग डिजाइन्स, वर्क व कलर मिल जाते हैं जिनको आप अपने वेडिंग ड्रेसअप के साथ मैच करके खरीद सकती है।
डिजाइनर पंजाबी जूती ना केवल आपके ब्राइडल लुक को गेटअप बढ़ाएगी बल्कि इसमें आप अपनी शादी की सभी रस्मों को आसानी से एन्जॉय भी कर पाएंगी। चलिए आज हम आपको आपको पंजाबी जूती के कुछ डिफरैंट डिजाइन्स दिखाते हैं जिनसे आप आइडिया ले सकती है।
अगर आपका मेहंदी या हल्दी लहंगा फुलकारी वर्क वाला है तो आप उसके साथ मैच करके फुलकारी वर्क पंजाबी जूती ट्राई कर सकती है।
ये फुलकारी मगर जिगजैग वर्क वाली पंजाबी जूती भी बेस्ट ऑप्शन है।
अगर आप घुघरू डिजाइन चाहती हैं तो ये घुंघरू वाली पंजाबी जूती चूज कर सकती है।
घुंघरू के साथ मिरर वर्क भी ट्राई कर सकती है जो अट्रेक्टिव लुक देगी।
ये स्टोन इम्ब्रॉयडर्ड पंजाबी जूती भी दुल्हन के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
फ्रिल वर्क वाली पंजाबी जूती आप अपने रफ्फल लहंगे के साथ पहन सकती हैं जो आपको परफेक्ट मैच देगी।
आप अपनी हल्दी सेरेमनी में येलो लहंगे के साथ शिमर वर्क वाली पंजाबी जूती ट्राई कर सकती है।
अगर आपके लहंगे पर मिरर इम्ब्रॉयडरी हैं तो आप फुट गेटअप के लिए मिरर वर्क पंजाबी जूती ट्राई करें।
बीडेड वर्क पंजाबी जूती आप अपने लाइटवेट लहंगे या साड़ी के साथ ट्राई कर सकती है।
आप अपनी मेहंदी पर लाइटवेट में फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा चूज कर सकती है और उसके साथ मैचिंग फ्लोरल प्रिंटेड पंजाबी जूती ट्राई कर सकती हैं।
जरी वर्क वाली पंजाबी जूती आप अपनी जाती के दिन भी पहन सकती है।