आज भारत में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं। इस दिन बहुत से लोग व्रत रखते है, वहीं मॉडर्न समय में लोग रात को कृष्ण जी के जन्म के बाद केक काटकर सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप इस बार कृष्ण जन्माष्टमी केक काटकर सेलिब्रेट करना चाहते है तो आज हम आपको जन्माष्टमी थीम पर बने केक डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप कुछ आइडिया ले सकते हैं।
तो देर किस बात की? आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ खास अंदाज में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन करना चाहते है तो देखें ये जन्माष्टमी थीम पर डिजाइन्स किए स्पैशल केक डिजाइन्स।
कृष्ण जन्माष्टमी पर आप कान्हा थीम पर बना केक बनवा सकते हैं जिसमें कान्हा के केक के आस-पास माखन वाली मटकी रखी हुई हो।
आप चाहे तो कान्हा की मुरली व मटकी वाली थीम में कृष्ण जन्माष्टमी केक बनाए जो काफी डिफरैंट व यूनिक डिजाइन्स होगा।
कृष्ण जन्माष्टमी पर आप इस थीम में भी केक तैयार करवा सकते है जो आपके जन्माष्टमी सेलिब्रेशन को और भी स्पैशल बना देंगा।
ये थीम भी काफी यूनिक है जिसमें कान्हा जी मटकी से माखन चोरी करके खा रहे हो। रात को कृष्ण जी के जन्म पर आप यह केक काटकर सेलिब्रेशन को और भी स्पैशल बना सकते है।
नीचे केक का बेस बना हो और इसपर कान्हा जी की मूर्ती व उनके साथ उनकी गोपियां भी नजर आए, केक का यह डिजाइन्स काफी एक्सपेंसिव होगा।
जन्माष्टमी पर ग्रीन थीम वाला यह केक भी काफी स्पैशल होगा जिसपर वृक्ष व अन्य कई चीजें बनी हो।
पालकी में लेेटे हुए कान्हा की थीम का यह केक भी जन्माष्टमी पर बैस्ट आप्शन है दो काफी डिफरैंट थीम है।
मटकी से माखन गीरता नजर आ रहा हो, ऐसा जन्माष्टमी केक भी आप डिजाइन करवा सकते है।
राधा-कृष्ण थीम पर बना यह केक भी आप ट्राई कर सकते है।