05 JANSUNDAY2025 4:08:10 AM
Nari

Janmashtami special: इन डिफरैंट केक्स के साथ सैलिब्रेशन को बनाएं और भी स्पैशल

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 03 Sep, 2018 10:58 AM
Janmashtami special: इन डिफरैंट केक्स के साथ सैलिब्रेशन को बनाएं और भी स्पैशल

आज भारत में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व खूब धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं। इस दिन बहुत से लोग व्रत रखते है, वहीं मॉडर्न समय में लोग रात को कृष्ण जी के जन्म के बाद केक काटकर सेलिब्रेट करते हैं। अगर आप इस बार कृष्ण जन्माष्टमी केक काटकर सेलिब्रेट करना चाहते है तो आज हम आपको जन्माष्टमी थीम पर बने केक डिजाइन्स दिखाएंगे जिनसे आप कुछ आइडिया ले सकते हैं। 

 


तो देर किस बात की? आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ खास अंदाज में जन्माष्टमी सेलिब्रेशन करना चाहते है तो देखें ये जन्माष्टमी थीम पर डिजाइन्स किए स्पैशल केक डिजाइन्स। 

PunjabKesari

कृष्ण जन्माष्टमी पर आप कान्हा थीम पर बना केक बनवा सकते हैं जिसमें कान्हा के केक के आस-पास माखन वाली मटकी रखी हुई हो। 

PunjabKesari

आप चाहे तो कान्हा की मुरली व मटकी वाली थीम में कृष्ण जन्माष्टमी केक बनाए जो काफी डिफरैंट व यूनिक डिजाइन्स होगा।  

PunjabKesari

कृष्ण जन्माष्टमी पर आप इस थीम में भी केक तैयार करवा सकते है जो आपके  जन्माष्टमी सेलिब्रेशन को और भी स्पैशल बना देंगा। 

PunjabKesari

ये थीम भी काफी यूनिक है जिसमें कान्हा जी मटकी से माखन चोरी करके खा रहे हो। रात को कृष्ण जी के जन्म पर आप यह केक काटकर सेलिब्रेशन को और भी स्पैशल बना सकते है। 

PunjabKesari
नीचे केक का बेस बना हो और इसपर कान्हा जी की मूर्ती व उनके साथ उनकी गोपियां भी नजर आए, केक का यह डिजाइन्स काफी एक्सपेंसिव होगा।  

PunjabKesari

जन्माष्टमी पर ग्रीन थीम वाला यह केक भी काफी स्पैशल होगा जिसपर वृक्ष व अन्य कई चीजें बनी हो। 
 

PunjabKesari

PunjabKesari

पालकी में लेेटे हुए कान्हा की थीम का यह केक भी जन्माष्टमी पर बैस्ट आप्शन है दो काफी डिफरैंट थीम है। 
 

PunjabKesari

मटकी से माखन गीरता नजर आ रहा हो, ऐसा जन्माष्टमी केक भी आप डिजाइन करवा सकते है। 

PunjabKesari

PunjabKesari

राधा-कृष्ण थीम पर बना यह केक भी आप ट्राई कर सकते है। 

Related News