हर जगह की अपना राष्ट्रीय सब्जी, फूल, जानवर आदि होते हैं। जैसे भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है और राष्ट्रीय सब्जी कद्दू है। वैसे ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी कुछ ऐसी है की नाम जानकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी का भिंडी है। कहते हैं कि यहां पर भिंडी को भेंडी कहा जाता है।
सोशल मीजिया पर इस बात ही जैसी ही खबर पड़ी तो लोगों ने चुटकी लेनी शुरु कर दी, क्योंकि भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो हर किसी को पसंद नहीं है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो भिंडी का नाम सुनकर मुंह बनाते हैं। हालांकि हो सकता है कि भिंडी पाकिस्तान में लोगों को बहुत पसंद हो इसलिए वो वहां की राष्ट्रीय सब्जी है। बता दें अंग्रेडी में भिंडी को लेडी फिंगर कहते हैं।
वैसे तो भिंडी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है। कैंसर और दिल की बीमार जैसे रोग दूर रहते हैं पर इसे ज्यादा खाने से पेट में सूजन, ऐंठन और गैस जैसी समस्या भी पैदा हो सकती है। वहीं भिंडी में पाए जाने वाले ऑक्सालेट्स की मात्रा ज्यादा होती है जो किडनी में पथरी का खतरा बढ़ा सकती है। इसलिए अगर आपको भी भिंडी पसंद है सोच समझकर ही इसे खाएं।