14 MAYTUESDAY2024 10:41:58 PM
Nari

क्या आपको पता है Pakistan की राष्ट्रीय सब्जी का नाम? जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 14 Aug, 2023 06:40 PM
क्या आपको पता है Pakistan की राष्ट्रीय सब्जी का नाम? जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

हर जगह की अपना राष्ट्रीय सब्जी, फूल, जानवर आदि होते हैं। जैसे भारत का राष्ट्रीय फूल कमल है और राष्ट्रीय सब्जी कद्दू है। वैसे ही पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी कुछ ऐसी है की नाम जानकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। दरअसल पाकिस्तान की राष्ट्रीय सब्जी का भिंडी है। कहते हैं कि यहां पर भिंडी को भेंडी कहा जाता है। 

PunjabKesari

सोशल मीजिया पर इस बात ही जैसी ही खबर पड़ी तो लोगों ने चुटकी लेनी शुरु कर दी, क्योंकि भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो हर किसी को पसंद नहीं है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो भिंडी का नाम सुनकर मुंह बनाते हैं। हालांकि हो सकता है कि भिंडी पाकिस्तान में लोगों को  बहुत पसंद हो इसलिए वो वहां की राष्ट्रीय सब्जी है। बता दें अंग्रेडी में भिंडी को लेडी फिंगर कहते हैं।

PunjabKesari

वैसे तो भिंडी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है। कैंसर और दिल की बीमार जैसे रोग दूर रहते हैं पर इसे ज्यादा खाने से पेट में सूजन, ऐंठन और गैस जैसी समस्या भी पैदा हो सकती है। वहीं भिंडी में पाए जाने वाले ऑक्सालेट्स की मात्रा ज्यादा होती है जो किडनी में पथरी का खतरा बढ़ा सकती है। इसलिए अगर आपको भी भिंडी पसंद है सोच समझकर ही इसे खाएं।
PunjabKesari

Related News